दुर्ग : दर्दनाक सड़क हादसा, हादसे में दो सगे भाइयों की गई जान

Share this

NV News:-   घर से रजिस्ट्री ऑफिस जाने के लिए निकले दो सगे भाइयों की सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना पटेल चौक सिग्नल के पास हुआ, दोनों भाई स्कूटी पर सवार थे इसी दौरान ट्रक उन्हें अपने चपेट में ले लिया, दोनों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद से आरोपी ट्रक ड्राइवर फरार था जिन्हें नाकेबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया। मामला दुर्ग के सिटी कोतवाली थाना का है।

मिली जानकारी के अनुसार दोनों भाई बीरबल साहू 49 और मनु लाल साहू 53 ग्राम बोरसी अपने स्कूटी से दुर्ग कलेक्ट्रेट रजिस्ट्री कार्यालय जा रहे थे इसी दौरान चौक पर यह घटना घट गया सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी भेजी गई है

घटना के बाद से फरार था आरोपी ड्राइवर

घटना के बाद से आरोपी ड्राइवर फरार था रास्ते में लगी कैमरे और साइबर सेल की सहायता से नाकेबंदी कर आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर दिया गया है या हादसा कैसे हुआ इसकी जांच पुलिस कर रही है

Share this