दुर्ग पुलिस की बड़ी कार्रवाई: ओडिशा के गांजा तस्कर को दबोचा, 10 लाख का मादक पदार्थ जब्त

Share this

दुर्ग। छत्तीसगढ़ की दुर्ग पुलिस लगातार मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ सख्त अभियान चला रही है। एसएसपी विजय अग्रवाल के निर्देश पर जिले में नशा कारोबारियों की धरपकड़ तेज़ की गई है। इसी क्रम में पुलिस ने ओडिशा के रहने वाले एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से लगभग 9 किलो 668 ग्राम गांजा जब्त किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत 5 लाख रुपये बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, 22 नवंबर को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि टांगरपाड़ा तोरा, बरगढ़ (ओडिशा) निवासी शखील बाग एक ट्रॉली बैग में अवैध गांजा लेकर दल्लीराजहरा जाने वाली ट्रेन से रिसामा रेलवे स्टेशन पर उतरने वाला है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना अंडा पुलिस टीम ने रिसामा पहुंचकर आरोपी को धर दबोचा।

तलाशी में आरोपी के पास रखे मेहरून रंग के ट्रॉली बैग से दो पॉलिथिन में भरा कच्चा दानेदार गांजा बरामद किया गया। इसके साथ ही एक मोबाइल एवं नकद ₹1350 भी जब्त किए गए।

आरोपी शखील बाग (उम्र 21 वर्ष), निवासी—बरगढ़, ओडिशा के खिलाफ थाना अंडा में अपराध क्रमांक 118/2025 धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपी को 22 नवंबर को गिरफ्तार कर न्यायालय दुर्ग में पेश किया गया।

इस कार्रवाई में निरीक्षक भानू प्रताप साब, सउनि सुंदर लाल नेताम, आरक्षक सुभाष चंद, रूपेश कोमा, तथा योगेश गायकवाड की विशेष भूमिका रही।

Share this

You may have missed