Durg Breaking: भीख मांगकर चोरी,दिनदहाड़े लैपटॉप गायब…NV News 

Share this

Durg Breaking: शहर के सेक्टर-1 इलाके में मंगलवार दोपहर हुई दिनदहाड़े चोरी की वारदात ने लोगों को चौंका दिया। भीख मांगने के बहाने एक परिवार के घर में घुसे शातिर चोरों ने कुछ ही मिनटों में लैपटॉप उड़ा लिया। पूरी वारदात घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

जानकारी मुताबिक, मंगलवार को दोपहर करीब 12 बजे एक पुरुष, एक महिला और एक बच्चा सेक्टर-1 की एक कॉलोनी में पहुंचे। तीनों घर-घर घूमकर भीख मांगने का नाटक कर रहे थे। जब वे एक घर के सामने पहुंचे, तो महिला और बच्चा गेट पर ही रुक गए जबकि पुरुष ने मौका देखकर धीरे से गेट का लॉक खोला और अंदर दाखिल हो गया।

सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई देता है कि चोर घर के अंदर कुछ देर तक टोह लेता रहा और फिर अंदर रखे लैपटॉप को उठाकर निकल गया। बाहर खड़ी महिला और बच्चा इस दौरान लोगों का ध्यान भटकाने का काम करते रहे। कुछ ही मिनटों में तीनों वहां से फरार हो गए।

घर के मालिक को चोरी का पता तब चला जब उन्होंने काम से लौटने के बाद देखा कि लैपटॉप गायब है। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने CCTV फुटेज जब्त कर जांच शुरू कर दी है। फुटेज में आरोपियों के चेहरे साफ नजर आ रहे हैं, जिसके आधार पर उनकी तलाश तेज कर दी गई है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से इस इलाके में अजनबी लोग भीख मांगने के बहाने घूमते नजर आ रहे हैं। इससे पहले भी कई घरों के आस-पास संदिग्ध लोगों को देखा गया था, लेकिन किसी ने ज्यादा ध्यान नहीं दिया। अब इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर ऐसे संदिग्ध लोग दिखें तो तुरंत सूचना दें और अजनबियों को घर के अंदर या गेट के पास आने न दें। साथ ही, सीसीटीवी कैमरे सही हालत में रखें ताकि किसी भी आपराधिक गतिविधि को समय पर रिकॉर्ड किया जा सके।फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है और उम्मीद है कि जल्द ही इस चोरी का खुलासा हो जाएगा।

Share this

You may have missed