DURG BAS ACCIDENT: क्रेन की सहायता से खाई से निकाली गई बस, पहले से थी बस की हालत कंडम…NV NEWS

Share this

NV NEWS:KUMHARI।कुम्हारी में 20 फीट नीचे खाई में गिरी बस को निकालने में घंटो मशक्कत करनी पड़ी। इसके बाद दुर्घटनाग्रस्त बस बाहर निकाली जा सकी। साल 2007 मॉडल की बस पहले ही कंडम थी। फिटनेस को लेकर अब आरटीओ और ट्रैफिक पुलिस ने जांच करने की बात कही है।आपको बता दे कि कल रात 8 बजे कुम्हारी के केडिया डिस्टलरी के मजदूरों के साथ खाई में बस गिर गई थी। जिसमें 13 लोगों की मौत हुई है। मृतकों के के शव को सुपेला हुआ दुर्गा अस्पताल की मरच्युरी में रखवाया गया था। वहीं 14 घायलों का रायपुर के एम्स और अन्य निजी अस्पतालों में भर्ती चल रहा है। हादसे के बाद घटनास्थल पर उपमुख्यमंत्री व गृह मंत्री विजय शर्मा पहुंचे थे। उनके द्वारा पूरे स्थल का निरीक्षण किया गया।

Share this

You may have missed