Share this
N.V news रायपुर :- धरसींवा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक पिता ने अपने दो मासूम बच्चों की गला घोंटकर हत्या करने के बाद खुद कीटनाशक सेवन कर आत्महत्या कर ली। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बता दें कि मृतक रामेश्वर साहू 30 वर्ष सिलतरा के किसी फैक्ट्री में मजदूरी करता था। वह अपने 9 वर्षीय पुत्र अमित साहू और 6 वर्षीय पुत्री रागनी साहू के साथ रहता था। उसकी पत्नी एक साल पहले अपने जेठ के साथ घर छोड़कर चली गई है। जिससे रामेश्वर आत्म ग्लानी महसूस करता था। संभवतः इसी के चलते उसने यह कदम उठाया है। फिलहाल सूचना पर धरसींवा पुलिस मौके पर पहुंच गई है। वहीं मामले को जांच में लिया है।