Share this
N.V. न्यूज़ कवर्धा : जिले के ग्राम पंचायत पचभैया में ग्रामीण पिछले कई वर्षों से पुल की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन अब तक नदी पर पुल निर्माण नहीं हो पाया है। लगातार हो रही बारिश के चलते पचभैया नदी पिछले 1 महीने से उफान पर है। 3 गांवों की संपर्क लगभग टूट चुका है, आवागमन भी बाधित है। लगभग 5000 से ज्यादा लोग इससे प्रभावित है। ब्रिज के लिए अनुदान राशि स्वीकृत किया जा चुका है लेकिन निर्माण का कार्य अब तक प्रारंभ नहीं हुआ है।
नदी में बाढ़ के कारण पचभैया, अमचो और कोयलारी गांव का संपर्क आपस में टूट गया है, जिसके कारण ग्रामीणों को जरूरी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए 24 किलोमीटर घूम कर जाना पड़ता है। इस प्रकार की समस्या हर बारिश के मौसम में होती है, इसके बावजूद इतने वर्षों में उनकी समस्याएं सुनने वाला कोई नहीं था।
पचभैया निवासी देवेंद्र चंद्राकर ने अपनी समस्या बताते हुए कहा कि इस प्रकार की समस्या से हर वर्ष गुजारना पड़ता है। इस साल भी पिछले डेढ़ महीनों से नदी में पानी का स्तर बढ़ा हुआ है, जिसके कारण दूसरे गांव से संपर्क टूट गया है। दैनिक जरूरतों के सामान की पूर्ति के लिए 24 किलोमीटर से ज्यादा घूम कर जाना पड़ता है। हम लोग किसान हैं कृषि संबंधित खाद्य और दवाई की जरूरत पड़ती रहती है, समय पर दवाई नहीं मिलने से फसल नुकसान होने का खतरा बना रहता है।
ग्राम पंचायत पचभैया के सरपंच धनेश चंद्राकर ने बताया कि एक महीना पहले ही नदी पर पुल बनाने के लिए 5 करोड़ 30 लाख की राशि को स्वीकृति दिया गया है, दीपावली के बाद से पुल निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। पिछले कई वर्षों से नदी पर पुल की मांग किया जा रहा था लेकिन अब तक हमारी मांगे को अनसुना करते आ रहे थे, आखिरकार बहुत जल्द नदी पर पुल का निर्माण शुरू हो जाएगा
आगे जानकारी देते हुए कहा कि पंचायत के सभी घरों में नल कनेक्शन की व्यवस्था किया जा रहा है, एक दो महीने में कार्य पूरा हो जाएगा। पानी की व्यवस्था के लिए पंचायत के भीतर दो पानी टंकी का निर्माण पूरा हो चुका है।