Drunk Driving Case: शराब के नशे में कार चलाकर पैदल यात्री को कुचला, आरोपी गिरफ्तार
Share this
जांजगीर-चांपा। Drunk Driving Case, जांजगीर-चांपा जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए शराब के नशे में वाहन चलाकर जानलेवा हादसा करने वाले कार चालक को गिरफ्तार किया है। इस दर्दनाक दुर्घटना में एक पैदल यात्री की मौत हो गई, जबकि एक ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना भाटापारा केरा रोड की
road accident Janjgir, प्राप्त जानकारी के अनुसार, 04 जनवरी 2026 की रात करीब 8 बजे भाटापारा केरा रोड स्थित कब्रिस्तान के सामने मुख्य मार्ग पर यह हादसा हुआ। ब्रेजा कार क्रमांक CG-29-F-3765 का चालक अमन गोयल तेज और लापरवाहीपूर्वक वाहन चला रहा था।
शराब पीकर शहर के बीचों-बीच लापरवाह ड्राइविंग
road accident Janjgir, जांच में सामने आया कि आरोपी अमन गोयल नया बस स्टैंड जांजगीर से कचहरी चौक की ओर शराब के नशे में अत्यधिक तेज गति से कार चला रहा था। इसी दौरान उसने अपनी ही साइड में पैदल जा रहे नारायण सोनवान को जोरदार टक्कर मार दी। कुछ ही दूरी पर कार ने एक ऑटो को भी चपेट में ले लिया, जिससे ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
इलाज के दौरान पैदल यात्री की मौत
road accident Janjgir, हादसे के बाद दोनों घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान पैदल यात्री नारायण सोनवान ने दम तोड़ दिया।
डॉक्टरी परीक्षण में शराब पीने की पुष्टि
road accident Janjgir, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को मौके से हिरासत में लिया। डॉक्टरी परीक्षण में आरोपी के अत्यधिक शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई।
गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज
road accident Janjgir, घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पांडेय (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती योगिता खापर्डे के निर्देश पर थाना कोतवाली में आरोपी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
कार, शराब की बोतल समेत सामग्री जब्त
road accident Janjgir, पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त ब्रेजा कार, कार में रखी शराब की बोतल और अन्य सामग्री जब्त की है। पूछताछ में आरोपी ने शराब के नशे में वाहन चलाकर हादसा करना स्वीकार किया।
आरोपी न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया
road accident Janjgir, सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
गिरफ्तार आरोपी का विवरण
road accident Janjgir, नाम: अमन गोयल
पिता का नाम: धनकृष्णो गोयल
उम्र: 27 वर्ष
पता: M-88, ओल्ड माइंस, भटगांव, जिला सूरजपुर
कार्रवाई में शामिल पुलिस अधिकारी
निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता, थाना प्रभारी कोतवाली
सहायक उप निरीक्षक अरुण कुमार सिंह
प्रधान आरक्षक प्रकाश चंद्र राठौर
प्रधान आरक्षक राकेश राठौर
