डॉक्टर के ‘खूंखार’ पिटबुल का आतंक: पेमेंट लेने पहुंचे युवक पर किया जानलेवा हमला, अब तक 5 से ज्यादा लोगों को कर चुका लहूलुहान…NV News

Share this

राजधानी रायपुर में एक बार फिर पालतू कुत्ते के हमले का डरावना मामला सामने आया है। शहर के एक प्रतिष्ठित डॉक्टर के घर पेमेंट लेने पहुंचे युवक पर उनके पालतू पिटबुल डॉग ने अचानक हमला कर दिया। कुत्ता इतना आक्रामक था कि उसने युवक को संभलने का मौका तक नहीं दिया और उसे बुरी तरह काटकर जख्मी कर दिया। पीड़ित को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका उपचार जारी है।

मोहल्ले में दहशत, पहले भी कर चुका है कई हमले

यह कोई पहली घटना नहीं है; स्थानीय निवासियों का आरोप है कि डॉक्टर का यह पिटबुल अब तक 5 से ज्यादा लोगों को अपना शिकार बना चुका है। इलाके में इस कुत्ते का इतना खौफ है कि लोग उस घर के सामने से गुजरने में भी कतराते हैं। बार-बार हो रही इन घटनाओं के बावजूद मालिक द्वारा कुत्ते की सुरक्षा और नियंत्रण को लेकर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया जा रहा है।

डॉक्टर की लापरवाही पर उठे सवाल

पिटबुल जैसे खतरनाक ब्रीड के कुत्ते को बिना उचित सुरक्षा इंतजामों के पालने को लेकर अब डॉक्टर सवालों के घेरे में हैं। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कुत्ते को अक्सर खुला छोड़ दिया जाता है या उसे सही तरीके से बांधकर नहीं रखा जाता। बार-बार की शिकायतों के बाद भी प्रशासन और नगर निगम की ओर से कोई सख्त कार्रवाई नहीं होने से लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है।

नगर निगम के नियमों की उड़ रही धज्जियां

रायपुर नगर निगम के नियमों के मुताबिक, खतरनाक ब्रीड के कुत्तों के लिए लाइसेंस और सख्त गाइडलाइन्स अनिवार्य हैं। हालांकि, इस मामले ने स्पष्ट कर दिया है कि नियमों का पालन केवल कागजों तक सीमित है। स्थानीय लोगों ने अब पुलिस और निगम प्रशासन से इस ‘आदमखोर’ होते कुत्ते को जब्त करने और मालिक पर भारी जुर्माना लगाने की मांग की है।

बढ़ती डॉग बाइट की घटनाओं से चिंता

शहर में पालतू कुत्तों के हमलों की बढ़ती संख्या ने सुरक्षा पर चिंता बढ़ा दी है। विशेषज्ञों का कहना है कि पिटबुल जैसी ब्रीड्स स्वभाव से आक्रामक होती हैं और इन्हें विशेष ट्रेनिंग की जरूरत होती है। रायपुर पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है और पीड़ित के बयान के आधार पर संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज करने की तैयारी में है।

Share this

You may have missed