Share this
N.V.News मुंगेली: जिले में 21 दिसंबर से 24 दिसंबर 2024 तक जिला स्तरीय 4 दिवसीय आवासीय कैंप का आयोजन एस.एल.एस. एकेडमी विद्यालय, मुंगेली में किया जा रहा है। इस शिविर में जिले भर के 6 से 17 वर्ष आयु वर्ग के बच्चे भाग ले रहे हैं। शिविर का उद्देश्य बच्चों के शारीरिक, मानसिक और नैतिक विकास के साथ-साथ व्यावहारिक जीवन में उपयोगी ज्ञान प्रदान करना है।
प्रमुख गतिविधियां:
शिविर में बच्चों को ध्वज शिष्टाचार, स्काउट नियमों की शिक्षा, आत्मरक्षा, बाल अपराध और बाल कानून की जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा शिक्षा के अधिकार और विधि साक्षरता पर कार्यशालाएं, प्राकृतिक आपदा प्रबंधन, शाला सुरक्षा, बालिका शिक्षा और बाल सुरक्षा पर जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे। साहसिक गतिविधियों के अंतर्गत गांठें (नॉट्स) बनाना, प्रार्थना गीत, झंडा गीत और अनुशासन पर विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। यातायात सुरक्षा, प्राथमिक उपचार, खोज के चिन्ह, कैंप फायर और बिना बर्तन खाना बनाने जैसी गतिविधियां भी इस शिविर का हिस्सा हैं।
रोचक प्रतियोगिताएं:
शिविर में बच्चों के लिए चित्रकला, रंगोली, जलेबी दौड़, कुर्सी दौड़, मटका फोड़, सुई-धागा, आलू दौड़, बाल थ्रो, एकल और सामूहिक गीत व नृत्य जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
शिविर से मिलने वाले लाभ:
शिविर के माध्यम से बच्चे आत्मनिर्भरता, अनुशासन, सामुदायिक भावना और टीम वर्क का महत्व सीखेंगे। इसके अलावा, मोबाइल का सदुपयोग और यातायात नियमों के पालन की शिक्षा भी दी जाएगी।
विशेष आकर्षण:
कब पैक का तृतीय चरण
बुलबुल फ्लॉक का स्वर्ण पंख
स्काउट दल और गाइड कंपनी का तृतीय सोपान
रोवर क्रू और रेंजर लीडर का निपुण जांच शिविर
सर्वांगीण विकास पर जोर:
जिला मीडिया प्रभारी मनोज कश्यप ने बताया कि यह शिविर बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक होगा और उन्हें जीवन कौशल एवं जिम्मेदारी का महत्व सिखाएगा। शिविर को सफल बनाने के लिए सभी संचालक मंडल और स्काउट-गाइड प्रभारी पूरी तत्परता से जुटे हुए हैं।