District in-charge: Minister श्याम बिहारी जायसवाल और विधायक ने ऑयल पाम के पौधे रोपित कर किसानों को बताए फायदे

Share this
NV News :गौरेला पेंड्रा मरवाही: ऑयल पाम की खेती से किसानों को कम मेहनत एवं कम लागत में अधिक मुनाफा होगा। इससे उनकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी और उनके जीवन में खुशहाली आएगा।
District in-charge: Minister Shyam Bihari Jaiswal
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल और मरवाही विधायक प्रणव कुमार मरपची ने आज गौरेला विकासखण्ड के करगीखुर्द में ऑयल पाम के पौधे लगाकर किसानों को इसके फायदे बताए। उल्लेखनीय है कि खाद्य तेलों का उत्पादन बढ़ाने, किसानों की आय में वृद्धि करने और खाद्य तेलों का आयात पर निर्भरता कम करने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय खाद्य तेल मिशन शुरू किया गया है।
tribal farmers
इस अभियान के तहत( forest rights lease holder )वन अधिकार पट्टा धारक 13 आदिवासी किसानों के 15 हैक्टेयर क्षेत्र में पहली किश्त में 1250 ऑयल पाम के पौधे लगाए गए। यहां प्रति हैक्टेयर 143 के मान से 2145 पौधे लगना है।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष समीरा पैकरा एवं उपाध्यक्ष राजा उपेन्द्र बहादुर सिंह, कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी, पुलिस अधीक्षक एस आर भगत, वनमण्डलाधिकारी ग्रीष्मी चांद, सीईओ जिला पंचायत श्री मुकेश रावटे, उप संचालक उद्यानिकी कमलेश दीवान, पवन पैकरा जिला पंचायत सदस्य, बृजलाल राठौर प्रदेश उपाध्यक्ष किसान मोर्चा, राजेन्द्र शर्मा प्रदेश कार्य समिति सदस्य सांस्कृतिक प्रकोष्ठ सदस्य सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, अनेक जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं किसान उपस्थित थे। उप संचालक उद्यानिकी ने ऑयल पाम की खेती के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार से मिलने वाली अनुदान एवं फायदे के बारे में विस्तार से बताया। किसानों को ऑयल पाम की खेती(oil palm cultivation) से संबंधित पंपलेट भी वितरित किया गया।