“Digital Scam”: वर्क फ्रॉम होम के नाम पर महिला से 11 लाख की ठगी…NV News

Share this

रायपुर। राजधानी रायपुर में एक चौंकाने वाला साइबर फ्रॉड सामने आया है। घर बैठे आसान कमाई का लालच देकर ठगों ने एक महिला से 11 लाख 18 हजार रुपये हड़प लिए। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ऐसे बुना गया जाल:

बसंत विहार निवासी कनु अवाल ने पुलिस को बताया कि 14 से 17 मई 2025 के बीच उसके मोबाइल पर एक लिंक आया। उसमें दावा किया गया कि मीशो ऑनलाइन के जरिए रोजाना 3 हजार रुपये तक कमाए जा सकते हैं। जैसे ही महिला ने लिंक पर क्लिक किया, उसे एक तथाकथित एनएसई ग्रुप में जोड़ दिया गया।

ग्रुप में उसे छोटे-छोटे टास्क दिए गए।जैसे होटल्स को स्टार रेटिंग देना। शुरुआती टास्क पूरे करने पर महिला के खाते में 1000 से 3000 रुपये तक ट्रांसफर कर दिए गए। इससे महिला को यकीन हो गया कि यह काम असली है।

पेड टास्क का लालच:

कुछ दिन बाद ठगों ने महिला को पेड टास्क ऑफर करना शुरू किया। उन्होंने कहा कि छोटी रकम लगाने पर मोटा फायदा मिलेगा। शुरुआत में 500 से 1000 रुपये लगवाए और 25 प्रतिशत मुनाफा दिखाया। धीरे-धीरे रकम बढ़ाई गई और महिला से 75 हजार रुपये तक लगवा लिए।

इसके बाद ठगों ने और बड़ा झांसा दिया। कहा गया कि 50 हजार रुपये लगाने पर 1.5 लाख रुपये मिलेंगे। महिला ने विश्वास कर पैसा डाला, लेकिन बदले में सिर्फ 30 हजार रुपये ही भेजे गए।

“सिविल स्कोर” का बहाना:

जब महिला ने बाकी रकम मांगी तो ठगों ने बहाना बनाया कि “टास्क में गलती” और “सिविल स्कोर कम” होने के कारण उसका अकाउंट फ्रीज हो गया है। भरोसा दिलाने के लिए उन्होंने नकली ट्रांजेक्शन स्क्रीनशॉट भेजे और कहा कि दो लाख रुपये और डालने होंगे, तभी 3.5 लाख रुपये वापस मिलेंगे।महिला ने सोचा कि शायद रकम फंस गई है, इसलिए उसने यह रकम भी ट्रांसफर कर दी। इसके बाद लगातार बहाने बनाकर ठगों ने उसे और पैसे डालने के लिए मजबूर किया।

नकली वीडियो और स्क्रीनशॉट:

ठग यहीं नहीं रुके। उन्होंने महिला को आडियो-वीडियो क्लिप भेजे, जिनमें लोग महंगी चीजें, गहने और कारें दिखाते हुए दावा कर रहे थे कि “हमने भी पैसे लगाए और करोड़ों कमाए।” इन वीडियो पर भरोसा कर महिला ने और चार लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए।इतना ही नहीं, महिला के पति संतोष तिवारी के खाते से भी ठगों ने तीन लाख रुपये निकलवा लिए।

कुल नुकसान 11.18 लाख रुपये:

इस तरह महिला और उसके पति से मिलाकर ठगों ने कुल 11 लाख 18 हजार 800 रुपये ऐंठ लिए। कई बार पैसे देने के बावजूद जब कोई मुनाफा नहीं मिला, तब जाकर महिला को समझ आया कि उसके साथ बड़ा धोखा हो चुका है।

पुलिस में शिकायत:

आवेदिका कनु अवाल ने खमतराई थाना में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर विभिन्न बैंक खाताधारकों और लेन-देन की जांच शुरू कर दी है। साइबर सेल भी इन खातों और लिंक की पड़ताल कर रही है।

ठगी का नया तरीका:

यह केस बताता है कि साइबर ठग अब “वर्क फ्रॉम होम” जैसे भरोसेमंद शब्दों का इस्तेमाल कर लोगों को फंसा रहे हैं। शुरू में थोड़ा-बहुत पैसा वापस करके विश्वास जीत लेते हैं और फिर बड़े मुनाफे का झांसा देकर लाखों हड़प लेते हैं।

• किसी भी ऑफर या स्कीम की पूरी जांच-पड़ताल करें।

• छोटी-छोटी रकम वापस मिलना भी ठगी का हिस्सा हो सकता है।

• संदिग्ध कॉल, लिंक या मैसेज मिलने पर तुरंत साइबर सेल या 1930 हेल्पलाइन पर शिकायत करें।

Share this