BIG BREAKING-धीरेंद्र शास्त्री पर भाई को बचाने के लिए, दबाव पूर्वक बयान में पिस्टल को टोर्च कहने का लगा गंभीर आरोप…NV न्यूज़

Share this

NV NEWS-Bageshwardham : बागेश्वरधाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई शालिगराम गर्ग के पिस्टल लेकर, नशे की हालत में गढ़ा गांव के एक दलित परिवार की शादी में आतंक फैलाने, मारपीट करने के मामले में नया मोड़ आया है। भीम आर्मी ने गांव पहुंचकर शक्तिप्रदर्शन कर पीड़ित परिवार को हिम्मत दी तो कल्लू अहिरवार ने खुलेआम धीरेंद्र शास्त्री पर धाम में बुलाकर बयान बदलने के लिए दबाव बनाने का आरोप जड़ दिया। कल्लू ने कैमरे के सामने कहा कि शालिगराम टॉर्च लेकर नहीं बल्कि पिस्टल लेकर आया था और फायर भी किया था।

 

भीम आर्मी के प्रदेशाध्यक्ष सुनील बैरसिया ने अपने भीमआर्मी के लोगों के साथ छतरपुर जिले के गढ़ा गांव में शक्ति प्रदर्शन किया। सैकड़ों चार पहिया, दुपहिया वाहनों के साथ रैली निकाली और पीड़ित परिवार के पास पहुंचे और उनको हिम्मत देते हुए पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। इस दौरान पंचायत के सामने पीड़ित कल्लू अहिरवार ने सार्वजनिक रुप से बताया कि उनके परिवार में 11 फरवरी को बेटी की शादी थी। रात में धीरेंद्र शास्त्री का छोटा भाई शालिगराम गर्ग आया और हाथों में पिस्टल लेकर हम लोगों को धमकाया। मेरे साथ मारपीट की, भतीजे और भाई को भी मारा था। शादी में कुर्सियां तोड़ी और हवाई फायर भी किया था। कल्लू ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद धीरेंद्र शास्त्री ने धाम में बुलाया था, उन्होंने दबाव बनाकर बयान बदलने के लिए बोला था। डर के कारण उसने मीडिया के सामने बयान बदल दिया था, वह अकेला था क्या करता, डर गया था। इसलिए पिस्टल को टॉर्च बताया था।

 

भीम आर्मी के प्रदेश प्रमुख सुनील बैरसिया सहित अन्य पदाधिकारियों ने कहा कि हम सब पीड़ित कल्लू और उनके परिवार के साथ हैं। बागेश्वरधाम के धीरेंद्र के भाई और अन्य किसी की गुंडागर्दी अब नहीं चलेगी। परिजन ने पुलिस पर भी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करने के आरोप लगाए हैं। कल्लू का कहना है एफआईआर तो दर्ज कर ली है, लेकिन जांच के नाम पर मामले को रफा-दफा करने प्रयास किए जा रहे हैं।

Share this