Share this
कवर्धा :-कवर्धा में शुक्रवार को 108 फीट ऊंचे खंभे पर धर्म ध्वजा फहराई गई. जिले में हुई हिंसा के करीब 2 महीने बाद यह धर्म ध्वजा वहीं फहराई गई है, जहां से झंडा उतारने को लेकर विवाद शुरू हुआ था. इससे पहले शहर में भगवा ध्वज लिए करीब 2 किमी लंबी शोभा यात्रा निकाली गई. इस दौरान पूरा इलाका जय श्रीराम और हर-हर महादेव के नारों से गूंज उठा. दंडी स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि अब वातावरण बदल रहा है.
दरअसल झंडे को लेकर शुरू हुए विवाद के बाद जब हालात सुधरे तो साधु-संन्यासियों ने शहर में 108 फीट ऊंची धर्म ध्वजा फहराने का निर्णय लिया. इसको लेकर श्री शंकराचार्य जन कल्याण न्यास ने तैयारी शुरू कर दी थी. शुक्रवार को तय समय पर राम जानकी मंदिर से शोभायात्रा की शुरुआत हुई. इस यात्रा में हजारों की संख्या में हिंदू धर्मावलंबी शामिल हुए. शोभा यात्रा राजमहल चौक होते हुए वीर स्तंभ चौक और वहां से लोहारा नाका चौक पहुंची, जहां पर भगवा ध्वज का विधि विधान से स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद द्वारा पूजन कर भगवा ध्वज को 108 फिट स्तंभ पर फहराया गया.
विवाद वाली जगह ही फहराया गया झंडा
बता दें कि आज जिस जगह पर झंडा फहराया गया है वहां लगभग 2 महीने पूर्व झंडा फहराने को लेकर दो समुदायों में बड़े स्तर पर विवाद हुआ था, जिसको लेकर कवर्धा शहर में धारा-144 भी लागू करनी पड़ी थी. आज उसी जगह पर 108 फीट का झंडा साधु संतों द्वारा फहराया गया है.
चौक का नाम रखा गया परशुराम धर्म ध्वज चौक
आज जिस जगह पर झंडा फहराया गया उस जगह पर हजारों की संख्या में लोग जय श्री राम के नारों के साथ झंडा लेकर पहुंचे थे. झंडा फहराने के बाद उस जगह का नाम बदलकर परशुराम धर्म ध्वज चौक रखा गया.