धमतरी: मामूली विवाद में युवक पर चाकू से हमला, गंभीर रूप से घायल…
Share this
NV News:धमतरी जिले के बासपारा इलाके में एक युवक पर मामूली विवाद के चलते चाकू से जानलेवा हमला कर दिया गया। यह घटना 24 जुलाई की रात की है, जब यश राव नामक युवक अपने काम से लौटते वक्त बाइक से नंदी चौक दुर्गा मंदिर के पास पहुंचा। उसी दौरान उसकी मुलाकात मयंक यादव से हुई, जिसके साथ किसी बात को लेकर दोनों में बहस हो गई।
विवाद इतना बढ़ गया कि मयंक ने आवेश में आकर अपने पास रखे धारदार चाकू से यश के पेट पर वार कर दिया। हमला इतना गंभीर था कि यश मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़ा। स्थानीय लोगों की मदद से उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
वही घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपी मयंक यादव की तलाश की जा रही है। पुलिस इसे आपराधिक हमला मानते हुए आगे की कार्रवाई में जुटी है।