Dhamtari update: छोटा हाथी की चपेट में बाइक, दो घायल, एक की हालत गंभीर. जानिए पूरी खबर…NV News

Share this

धमतरी। शनिवार रात धमतरी जिले के ग्राम तुमड़ी बहार के पास एक तेज रफ्तार छोटा हाथी वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में राकेश मंडावी और खिलेश ध्रुव नामक युवक घायल हो गए। दोनों ग्राम तुमड़ी बहार के निवासी हैं और किसी निजी कार्य से बाहर निकले थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वाहन की गति काफी तेज थी, जिससे चालक नियंत्रण नहीं रख सका और सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत दोनों घायलों को नगरी सिविल अस्पताल पहुंचाया।

चिकित्सकों ने जांच के बाद राकेश मंडावी की स्थिति गंभीर पाई और उसे बेहतर इलाज के लिए धमतरी जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उनका इलाज जारी है। वहीं, खिलेश को मामूली चोटें आई हैं और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन को जब्त कर लिया गया है। चालक की तलाश की जा रही है। हादसे को लेकर परिजनों में चिंता का माहौल है।

Share this