ब्रेकिंग न्यूज़: तेज रफ्तार हाइवा की टक्कर से बड़ा हादसा, हेल्पर की मौत, चालक गंभीर घायल

Oplus_0

Share this

NV News:धमतरी।  एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक हाइवा वाहन ने दूसरे हाइवा को पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसा नगरी-सिहावा रोड पर स्थित पूजा राइस मिल के पास हुआ। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन आपस में चिपक गए, जिससे चालक और हेल्पर घंटों तक वाहनों में फंसे रहे।

मिली जानकारी के अनुसार, राजनांदगांव से रेत लाने आया हाइवा वाहन देर रात रेत भरकर लौट रहा था। इसी दौरान पूजा राइस मिल के पास उसने आगे चल रहे एक अन्य हाइवा को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद दोनों घायलों को बाहर निकाला गया। इस हादसे में हेल्पर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पुलिस मामले की जांच में जुटी हैं।

 

 

 

Share this