धमतरी: भूपेश बघेल के घर ईडी रेड के विरोध में कांग्रेसियों का हल्ला बोल, केंद्र सरकार का फूंका पुतला

Share this

NV News:- धमतरी। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस महासचिव भूपेश बघेल के निवास पर ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की कार्रवाई के खिलाफ शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा। दोपहर करीब 12 बजे धमतरी के राजीव भवन से कांग्रेसियों ने ज़ोरदार नारेबाजी करते हुए गांधी मैदान की ओर मार्च निकाला और केंद्र सरकार व ईडी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए पुतला दहन किया।

ईडी की कार्रवाई पर भड़के कांग्रेसी

गांधी मैदान में पुतला दहन के दौरान पुलिस ने रोकने की कोशिश की, जिससे कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हल्की झड़प भी देखने को मिली। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि भूपेश बघेल को जानबूझकर निशाना बनाया गया है ताकि जनहित से जुड़े मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाया जा सके। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि विधानसभा सत्र के अंतिम दिन तमनार में अडानी प्रोजेक्ट के लिए हो रही पेड़ों की कटाई का मुद्दा उठाया जाना था, लेकिन ईडी की दबिश से माहौल को भटकाया गया।

राजनीतिक साजिश करार दी कार्रवाई

कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए ईडी जैसी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। उन्होंने इसे राजनीतिक प्रतिशोध की कार्रवाई बताया और कहा कि कांग्रेस चुप बैठने वाली नहीं है। जल्द ही पूरे प्रदेश में इस कार्रवाई के खिलाफ बड़ा आंदोलन छेड़ा जाएगा।

प्रदर्शन में कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ कई युवा कार्यकर्ता भी शामिल रहे। पूरे कार्यक्रम के दौरान गांधी मैदान नारेबाजी और आक्रोशपूर्ण नारों से गूंजता रहा।

Share this

You may have missed