Dhamtari Breaking:आईटी अधिकारी बनकर घुसे सात लोग, डॉक्टर का घर खंगालकर फरार…NV News
Share this
Dhamtari Breaking: धमतरी में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे शहर में सनसनी फैला दी है। रत्नाबांधा रोड पर रहने वाले प्रसिद्ध पैथोलॉजिस्ट डॉक्टर दिलीप राठौड़ के घर में अचानक दो कारों से पहुंचे सात लोगों ने धावा बोल दिया। अपने आप को आयकर विभाग (आईटी) के अधिकारी बताने वाले इन व्यक्तियों ने घर में घुसते ही जांच के नाम पर पूरा माहौल तनावपूर्ण बना दिया।
डॉक्टर की पत्नी भावना राठौड़ ने बताया कि, ये सभी लोग बड़ी ही सफाई और आत्मविश्वास के साथ आए थे। उन्होंने खुद को आईटी टीम का हिस्सा बताते हुए घर की तलाशी शुरू कर दी। लगभग डेढ़ घंटे तक चले इस कथित ‘सर्वे’ के दौरान उन्होंने परिवार के मोबाइल फोन तक अपने कब्जे में ले लिए, जिससे घर के लोग किसी से संपर्क नहीं कर पाए।

भावना राठौड़ के अनुसार, आरोपियों ने पूरे घर की बारीकी से जांच की, अलमारी से लेकर दस्तावेजों तक सबकुछ देखा। इसके बाद उन्होंने कहा कि, वे थोड़ी देर बाद वापस आएंगे और अपनी जांच पूरी करेंगे। लेकिन जब लंबे समय तक कोई वापस नहीं लौटा, तब घरवालों को शक गहरा गया।
परिवार ने तुरंत इस घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घर तथा आसपास के इलाके की जांच की। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि, वे सात लोग आखिर थे कौन और उनका उद्देश्य क्या था। न तो वे कोई सरकारी पहचान पत्र दिखा पाए और न ही कोई लिखित नोटिस छोड़ गए।
इस वारदात के बाद डॉक्टर राठौड़ का पूरा परिवार दहशत में है। परिवार का कहना है कि, यह घटना सिर्फ धोखाधड़ी नहीं बल्कि सुरक्षा के लिए भी बड़ा खतरा है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी कोई घटना दोबारा न हो।
पुलिस अब मामले की गंभीरता को देखते हुए कई कोणों से जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, कारों की नंबर प्लेट की जांच की जा रही है और आसपास के लोगों से पूछताछ जारी है। फिलहाल पुलिस इसे संगठित ठगी या किसी संभावित आपराधिक मंशा से जुड़ा मामला मानकर जांच आगे बढ़ा रही है।
शहर के लोगों में भी इस घटना को लेकर गहरी चिंता है। लोग पूछ रहे हैं कि,अगर कोई भी समूह खुद को अधिकारी बताकर घर में घुस सकता है, तो आम आदमी की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित होगी? पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि,कोई भी अधिकारी बनकर घर आए तो उसकी पहचान अवश्य सत्यापित करें और जरूरत पड़ने पर तुरंत नंबर 112 पर संपर्क करें।
