Dhamtari Big:बढ़ते बिजली बिल पर महिलाओं का प्रदर्शन, बोलीं– मदद नहीं, राहत चाहिए…NV News

Share this

Dhamtari Big: शहर में अचानक बढ़े बिजली बिलों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। जहां पहले घरों में चार से पांच सौ रुपये का बिल आता था, वहीं अब यह अचानक ग्यारह से बारह सौ रुपये तक पहुंच गया है। कुछ उपभोक्ताओं ने तो इससे भी अधिक राशि का बिल आने की शिकायत की है। बढ़े हुए बिल से परेशान महिलाओं ने सोमवार दोपहर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।

दरअसल,छत्तीसगढ़ महतारी सेवा संस्थान से जुड़ी महिलाएं गांधी मैदान में एकत्रित हुईं और हाथों में तख्तियां लेकर नारेबाजी करते हुए पैदल रैली के रूप में एसडीएम कार्यालय पहुंचीं। प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने कहा कि सरकार महतारी वंदन योजना के तहत उन्हें आर्थिक मदद दे रही है, लेकिन दूसरी तरफ बिजली बिल और महंगाई में लगातार बढ़ोतरी से आम लोगों की जेब पर भारी बोझ पड़ रहा है।

महिलाओं ने गुस्से में महतारी वंदन योजना से मिली राशि को वापस करने का फैसला लिया। उन्होंने यह राशि एसडीएम कार्यालय में जमा कराई और सरकार से मांग की कि महंगाई को काबू में लाया जाए और बिजली बिलों को पूर्व की तरह सामान्य किया जाए। उनका कहना था कि मदद देने के बजाय सरकार को आम जनता पर आर्थिक दबाव कम करने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए।

प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने आरोप लगाया कि बिजली विभाग बिना किसी पूर्व सूचना के बिलों में बढ़ोतरी कर रहा है, जिससे लोग अचानक परेशान हो गए हैं। कई परिवार ऐसे हैं जिनके पास बढ़ा हुआ बिल चुकाने के लिए पैसे नहीं हैं।

महिलाओं ने ज्ञापन सौंपते हुए चेतावनी दी कि यदि जल्द ही बिजली बिल कम नहीं किए गए और महंगाई पर नियंत्रण नहीं पाया गया, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ महिलाओं की समस्या नहीं है, बल्कि पूरे शहर की जनता इससे प्रभावित हो रही है।

बढ़े हुए बिजली बिल और महंगाई के मुद्दे पर यह आंदोलन शहर में चर्चा का विषय बन गया है और अब लोगों की नजर सरकार के अगले कदम पर टिकी हुई है।

Share this