रायपुर में सफलतापूर्वक संपन्न हुई डीजीपी कॉन्फ्रेंस: सीएम विष्णु देव साय ने कहा—छत्तीसगढ़ के लिए गर्व का क्षण

Share this

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राजधानी रायपुर में आयोजित तीन दिवसीय डीजीपी कॉन्फ्रेंस की सफल मेजबानी पर छत्तीसगढ़ के लिए इसे गौरवपूर्ण उपलब्धि बताया है। उन्होंने कहा कि इस महत्वपूर्ण सम्मेलन का सफलतापूर्वक संपन्न होना न केवल राज्य की प्रशासनिक क्षमता को दर्शाता है, बल्कि इसे राष्ट्रीय सुरक्षा के क्षेत्र में एक मजबूत पहचान भी दिलाता है।

सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री, देशभर के डीजीपी, व विभिन्न सुरक्षा बलों के शीर्ष अधिकारी शामिल हुए। इस उच्चस्तरीय उपस्थिति ने सम्मेलन की गरिमा और महत्व को कई गुना बढ़ा दिया।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि पिछले तीन दिनों तक देश का सर्वोच्च नेतृत्व और सुरक्षा तंत्र के वरिष्ठ अधिकारी छत्तीसगढ़ में मौजूद रहे, जो अपने आप में राज्य के लिए एक ऐतिहासिक अवसर है। रायपुर में हुआ यह सम्मेलन राष्ट्रीय सुरक्षा नीतियों, रणनीतियों और समन्वय तंत्र पर गहन चर्चा का महत्वपूर्ण प्लेटफ़ॉर्म बना।

उन्होंने सम्मेलन के सुचारू संचालन, कड़े सुरक्षा बंदोबस्त, प्रशासनिक प्रबंधन और आतिथ्य व्यवस्था के लिए सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और सुरक्षा बलों के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया।

Share this

You may have missed