भाजपा नेताओ की हत्या की जांच को लेकर DGP अशोक जुनेजा ने NIA को लिखा पत्र…NV न्यूज़

Share this

NV NEWS-रायपुर। छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा ने एनआईए को पत्र लिखा है. बस्तर में हुई तीन जनप्रतिनिधि की हत्या की जांच का अनुरोध किया है. बता दें कि बस्तर में विगत सप्ताह तीन जन प्रतिनिधि की हत्या हुई थी. माओवादियों का इलाका लगातार सिकुड़ने से नक्सली बौखलाहट में है. जिसके चलते जनप्रतिनिधियों, आम नागरिकों को निशाना बना रहे है. केंद्रीय सुरक्षा बल और राज्य पुलिस के प्रयास से विगत वर्षों में नक्सली उन्मूलन में सफलता मिली है.

सीएम ने दिए थे निर्देश बस्तर के नेताओें की सुरक्षा को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश के बाद रेंज आइजी ने सभी जिलों के एसपी की बैठक ली। बैठक में प्रदेश स्तर के नेताओं के दौरे को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए। बस्तर में राजनीतिक कार्यक्रम के दौरान पार्टी पदाधिकारियों को कलेक्टर और एसपी को सूचना देनी होगी। राजनीतिक दलों की बैठक में आइजी सुंदरराज ने कहा कि नेताओं को सुरक्षा श्रेणी के आधार पर पर्याप्त सुरक्षा देना प्राथमिकता है।

Share this

You may have missed