देवरी–ससहा सड़क की जर्जर हालत, ग्रामीणों ने चक्का जाम की चेतावनी दी

Share this

जांजगीर-चांपा। जिले के देवरी से ससहा मार्ग की जर्जर हालत को लेकर ग्रामीणों में गहरा रोष है। ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले सात वर्षों से चल रहे अवैध रेत परिवहन के कारण यह सड़क पूरी तरह टूटकर गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। इसी मुद्दे पर ग्रामीणों ने 15 दिनों के अंदर सड़क निर्माण शुरू करने और अवैध रेत परिवहन के टेंडर को तत्काल निरस्त करने की मांग उठाई है।

उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि मांगें पूरी नहीं हुईं तो 10 दिसंबर को देवरी मोड़–बिलासपुर मुख्य मार्ग पर बड़ा चक्का जाम किया जाएगा। ग्रामीणों ने कहा कि इस आंदोलन की जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

सड़क की स्थिति बदहाल, भारी वाहनों की मार झेल रहा ग्रामीण मार्ग:-

ग्राम पंचायत देवरी से ससहा तक जाने वाला यह मार्ग कई वर्षों से खराब हालत में है। देवरी, खोरसी, नवागांव, देवरघटा सहित आसपास के क्षेत्रों से बिना अनुमति के रेत परिवहन लगातार जारी है। प्रतिदिन भारी वाहनों की आवाजाही से सड़क की स्थिति और खराब होती गई।

ग्रामीणों का कहना है कि भारी ट्रकों की वजह से सड़कें टूटकर गहरे गड्ढों में बदल चुकी हैं, जिससे आवाजाही बेहद कठिन हो गई है।

रेत परिवहन से धूल प्रदूषण और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ा:-

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि रेत ढोने वाले वाहनों से उड़ने वाली धूल और रेत स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा बन चुकी है। सांस लेने में परेशानी, गंदगी और सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि से ग्रामीण बेहद परेशान हैं।

देवरी, लोहर्षी, खोरसी, तनोद, नवागांव, सिंघलदीप, बकराभाठा, पंडरिया, खरगहनी, कमरीद, भुइगांव, खरखोद, शुक्लाभाठा और खैराडीह के लोग इस समस्या से लगातार जूझ रहे हैं।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि रेत परिवहन में कथित रूप से कुछ अधिकारियों की मिलीभगत के कारण समस्या लगातार बढ़ती रही, लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया।

10 दिसंबर को चक्का जाम की तैयारी:-

ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि—

  • अवैध रेत परिवहन का टेंडर तुरंत रद्द किया जाए
  • देवरी–ससहा मार्ग का पक्का निर्माण कार्य तत्काल शुरू किया जाए

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि प्रशासन कार्रवाई नहीं करता तो 10 दिसंबर 2025 को देवरी मोड़–बिलासपुर मुख्य मार्ग पर चक्का जाम किया जाएगा।

 

Share this

You may have missed