कोण्डागांव में ग्राम रोजगार सहायकों का प्रदर्शन: तीन सूत्रीय मांगों को लेकर SDM को सौंपा ज्ञापन

Share this

कोण्डागांव। छत्तीसगढ़ ग्राम रोजगार सहायक संघ की ओर से मंगलवार को कोण्डागांव के डीएनके मैदान में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया। जिले के सैकड़ों ग्राम रोजगार सहायक शांतिपूर्ण तरीके से यहां एकत्र हुए और अपनी लंबित मांगों के समाधान की अपील करते हुए सरकार से तत्काल आवश्यक कदम उठाने की मांग की।

धरना समाप्त होने के बाद संघ के पदाधिकारी और सदस्य रैली के रूप में कोण्डागांव के अनुविभागीय दंडाधिकारी (एसडीएम) कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी तीन सूत्रीय प्रमुख मांगों को रखते हुए जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।

2006 से सेवाएं दे रहे ग्राम रोजगार सहायक:-

छत्तीसगढ़ ग्राम रोजगार सहायक संघ के जिलाध्यक्ष ईश्वर दयाल ठाकुर ने बताया कि प्रदेश के कई जिलों में पंचायत सचिव भर्ती पर रोक के बावजूद ग्राम रोजगार सहायकों की उपेक्षा की जा रही है, जबकि वे वर्ष 2006 से लगातार सेवाएं दे रहे हैं और पंचायत कार्यों का व्यापक अनुभव रखते हैं। इसके बावजूद उन्हें नियुक्ति और पदस्थापना में प्राथमिकता नहीं मिल पा रही है।

मुख्य मांगें: अनुभव अंक, संविदा आदेश और वरीयता:-

जिलाध्यक्ष ने कहा कि ग्राम रोजगार सहायकों की प्रमुख मांगें इस प्रकार हैं—

1. आगामी पंचायत सचिव भर्ती में ग्राम रोजगार सहायकों को 30% अनुभव अंक प्रदान किए जाएं।

2. संविदा आदेश जल्द जारी किया जाए ताकि सेवाओं में स्थिरता और सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

3. भविष्य की भर्ती प्रक्रियाओं में उन्हें वरीयता के आधार पर शामिल किया जाए।

संघ ने यह भी आग्रह किया कि रोजगार सहायकों की सेवाओं के नियमितीकरण और भविष्य की सुरक्षा से जुड़ी मांगों का जल्द समाधान किया जाए, ताकि वर्षों से सेवा दे रहे कर्मचारियों को राहत मिल सके।

Share this