महामाया मंदिर रतनपुर को प्रसाद योजना में शामिल करने की मांग, केंद्रीय मंत्री तोखन साहू ने गजेन्द्र शेखावत से की मुलाकात

Share this

NV News 15 जुलाई 2025: भारत सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री  तोखन साहू ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री  गजेन्द्र सिंह शेखावत से सौजन्य भेंट कर छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल मां महामाया मंदिर, रतनपुर को केंद्र की PRASAD (Pilgrimage Rejuvenation and Spiritual Augmentation Drive) योजना में शामिल करने का आग्रह किया।

श्री साहू ने केंद्रीय मंत्री को सौंपे गए अनुरोध पत्र में मंदिर की ऐतिहासिक, धार्मिक और सांस्कृतिक महत्ता को रेखांकित करते हुए कहा कि रतनपुर स्थित महामाया मंदिर छत्तीसगढ़ के प्राचीनतम शक्तिपीठों में से एक है, जहां प्रतिवर्ष लाखों श्रद्धालु दर्शन हेतु पहुंचते हैं। उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर में सुविधाओं का समग्र विकास आवश्यक है, जिससे श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिल सकें और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा दिया जा सके।

इस अवसर पर श्री साहू ने रतनपुर को धार्मिक पर्यटन के एक प्रमुख केंद्र के रूप में विकसित करने की आवश्यकता पर बल देते हुए मंदिर तक पहुंच मार्ग, ठहरने की व्यवस्था, स्वच्छता और आधारभूत ढांचे के विस्तार की आवश्यकता जताई।

केंद्रीय मंत्री  गजेन्द्र सिंह शेखावत ने तोखन साहू के प्रस्ताव को सकारात्मक रूप से लेते हुए आश्वस्त किया कि मंत्रालय स्तर पर आवश्यक प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी।

यदि प्रस्ताव को मंजूरी मिलती है, तो रतनपुर क्षेत्र को पर्यटन और आर्थिक दृष्टि से नई दिशा मिल सकती है। यह पहल छत्तीसगढ़ के धार्मिक स्थलों के राष्ट्रीय महत्व को उजागर करने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।

Share this