दिल्ली विधानसभा- दिल्ली में जल्द बढ़ेगी विधायकों की सैलरी, जानिए- अब कितना वेतन पाएंगे माननीय?

Share this

केंद्र सरकार ने दिल्ली विधानसभा  के उस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, जिसमें 11 साल बाद विधायकों की सैलरी में बढ़ोतरी करने की सिफारिश की गई थी. इससे पहले साल 2015 में दिल्ली सरकार ने केंद्र को  सैलेरी बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा था लेकिन वह मंजूर नहीं हुआ था. केंद्र के सुझाव पर दोबारा भेजे गए प्रस्ताव को अब मंजूरी मिल गई है.

 

दिल्ली के विधायकों को मूल वेतन के रूप में अब हर महीने 12 हजार की जगह 20 हजार रुपए मिलेंगे. विधायकों की सैलरी के अलावा अन्य भत्तों में भी बढ़ोतरी हुई है.  सैलरी और सभी भत्ते मिलाकर अब दिल्ली के विधायकों को हर महीने 90 हजार रुपए मिलेंगे, जो राशि अबतक 54 हजार रुपए थी.

दिल्ली विधान सभा के अगले सत्र में वेतन बढ़ोतरी का बिल लाया जाएगा. इससे पहले साल 2011 में दिल्ली के विधायकों की सलैरी बढ़ाई गई थी.

Share this