Delay Paddy Lifting: धान उठाव में देरी से बढ़ी केंद्र प्रभारी की परेशानी, हजारो बोरियां खुले में पड़ी

Share this

देवरी-चांपा। सेवा सहकारी समिति मर्यादित कड़ारी में संचालित धान खरीदी केंद्र से समय पर धान का उठाव नहीं होने के कारण केंद्र प्रभारी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। धान के परिवहन में हो रही देरी से न केवल प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं, बल्कि किसानों के धान की गुणवत्ता पर भी संकट मंडराने लगा है।

केंद्र प्रभारी अनमोल सिंह ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि 12 दिसंबर से 30 दिसंबर की अवधि के लिए धान उठाव का डिलीवरी ऑर्डर (डीओ) पहले ही जारी किया जा चुका है। निर्धारित कार्यक्रम के तहत 12 दिसंबर को एक वाहन के माध्यम से धान का उठाव हुआ, लेकिन इसके बाद बीते 18 दिनों से एक भी वाहन धान खरीदी केंद्र नहीं पहुंचा।

कड़ारी धान खरीदी केंद्र से लगभग 8 हजार बोरियों के उठाव का डीओ जारी होने के बावजूद अब तक धान का परिवहन नहीं हो सका है। स्थिति यह है कि धान खुले में रखा हुआ है, जिससे वह लगातार सूख रहा है। इससे धान की गुणवत्ता प्रभावित होने की आशंका जताई जा रही है।

केंद्र प्रभारी ने संबंधित एजेंसियों और प्रशासन से जल्द धान उठाव की मांग की है, ताकि किसी भी प्रकार की क्षति से बचा जा सके। यदि समय रहते परिवहन की व्यवस्था नहीं की गई, तो इसका सीधा असर किसानों और शासन की खरीदी व्यवस्था पर पड़ सकता है।

Share this

You may have missed