एसपी के आदेश की अवहेलना: कार्रवाई में लापरवाही पर केरगांव थाना प्रभारी निलंबित

Share this

धमतरी। धमतरी जिले में पुलिस विभाग की नियमानुसार कार्यवाही में लापरवाही बरतना एक थाना प्रभारी को भारी पड़ गया। केरगांव थाना क्षेत्र में ग्रामीणों की शिकायत के बावजूद मौके पर समय पर नहीं पहुंचने पर एसपी सूरज सिंह परिहार ने थाना प्रभारी दुमनलाल डडसेना को तत्काल निलंबित कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक, 19 नवंबर को केरगांव थाना अंतर्गत सलोनी गांव के ग्रामीणों ने अवैध शराब पकड़ी थी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल थाना प्रभारी दुमनलाल डडसेना को दी, लेकिन उन्होंने “काम से बाहर होने” की बात कहकर तुरंत पहुंचने में असमर्थता जताई।

ग्रामीणों ने इसकी शिकायत सीधे एसपी सूरज सिंह से की। एसपी ने थानेदार को फोन कर तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर कार्रवाई करने का आदेश दिया, लेकिन इसके बावजूद थाना प्रभारी मौके पर नहीं पहुंचे।

इस बीच, एसडीओपी पहले ही मौके पर पहुंचकर प्राथमिक कार्रवाई शुरू कर चुके थे। एसपी के निर्देश के लगभग ढाई घंटे बाद टीआई डडसेना घटनास्थल पर पहुंचे। जब देरी का कारण पूछा गया, तो उन्होंने निजी कार्य से बाहर होने की जानकारी दी।

बिना अनुमति ड्यूटी क्षेत्र से बाहर रहने और एसपी के आदेश की अवहेलना को गंभीर लापरवाही मानते हुए एसपी सूरज सिंह परिहार ने तत्काल प्रभाव से थाना प्रभारी दुमनलाल डडसेना को निलंबित कर दिया।

एसपी ने स्पष्ट किया कि पुलिस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और भविष्य में ऐसी घटनाओं पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Share this

You may have missed