रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का बड़ा बयान: “सीमाएं बदल सकती हैं, सिंध भारत में वापस आ सकता है”—POK पर भी कही बड़ी बात
Share this
नई दिल्ली। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उनका एक नया बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने सिंध क्षेत्र को लेकर बड़ा दावा किया है। राजनाथ सिंह ने कहा कि “सिंध क्षेत्र आज भारत के साथ नहीं है, लेकिन सीमाएं बदल सकती हैं। कौन जानता है कि कल सिंध भारत में वापस आ जाए।” उनके इस बयान ने पाकिस्तान में हलचल बढ़ा दी है।
दरअसल, रक्षामंत्री का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वह मोरक्को में भारतीय समुदाय को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने वरिष्ठ बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी के विचारों का उल्लेख करते हुए कहा—
“सिर्फ सिंध में ही नहीं, पूरे भारत में सिंधु नदी को पवित्र माना जाता है। सिंध के कई मुसलमान भी मानते थे कि सिंधु नदी का पानी मक्का के आब-ए-जमजम से कम पवित्र नहीं है।”
कौन जानता है सिंध भारत में वापस आ जाए:-
राजनाथ सिंह ने कहा कि सभ्यता और संस्कृति के हिसाब से सिंध हमेशा भारत का हिस्सा रहा है। उन्होंने आगे कहा—
“जहां तक जमीन की बात है, सीमाएं बदल सकती हैं। सिंध के लोग हमेशा हमारे अपने रहेंगे। वे कहीं भी रहें, भारत से उनका रिश्ता कभी खत्म नहीं होगा।”
भारत बिना युद्ध के POK वापस ले लेगा:-
अपने संबोधन में रक्षामंत्री ने POK को लेकर भी बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि भारत बिना आक्रामक कदम उठाए POK वापस ले लेगा, क्योंकि वहां के लोग खुद आजादी की मांग कर रहे हैं।
उन्होंने कहा—
“POK के लोग भारत के साथ आना चाहते हैं। वहां से आवाजें उठ रही हैं। यह इलाका अपने आप वापस भारत का हिस्सा बन जाएगा।”
बता दें कि 1947 में भारत-पाकिस्तान विभाजन के दौरान पाकिस्तानी सेना और कबायली लड़ाकों ने जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों पर कब्जा कर लिया था, जिसे आज POK कहा जाता है। भारत शुरुआत से इसे अपना अभिन्न अंग मानता रहा है।
