Share this
बेमेतरा: एक ही घर के दो नाबालिग बेटियों की मौत से गांव में सनसनी फैल गई। मामला थान खम्हरिया क्षेत्र के ग्राम श्यामपुर कांपा का है, जहां दो बहनों की मौत हो गई। बड़ी बहन रानी गोंड (12) रात करीब 1 बजे कुछ काटने की बात कही लेकिन मां बाप ने ध्यान नहीं दिया और सुला दिया। अगली सुबह छोटी बेटी इंद्राणी की मौत हो गई थी और दूसरी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
जमीन पर सोए हुए थे
घटना की रात दोनों बहने जमीन पर सोए हुए थे, रात करीब 1 बजे रानी ने घबराते हुए कीड़ा काटने की बात अपने माता-पिता से कहीं, टॉर्च जलाकर आसपास देखने से कुछ नहीं मिला जिसके बाद समझा-बुझाकर दोबारा सुला दिया।