भीषण सड़क हादसा: ट्रक-स्कॉर्पियो की टक्कर में 5 की मौत, 3 गंभीर घायल

Share this

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम सुकली स्थित नेशनल हाईवे 49 पर देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें ट्रक और स्कॉर्पियो की आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई। दुर्घटना इतनी भयावह थी कि स्कॉर्पियो में सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे में मृतक नवागढ़ और शांति नगर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। टक्कर के बाद आसपास के लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों के अनुसार, तीनों घायलों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।

सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुँची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। दुर्घटना कैसे हुई, इसकी विस्तृत जांच की जा रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दोनों वाहनों की रफ्तार अधिक होने के कारण हादसा हुआ होने की आशंका है।

पुलिस ने नेशनल हाईवे पर कुछ देर के लिए यातायात रोककर जाम हटाने का कार्य भी किया। हादसे के बाद इलाके में शोक की लहर है।

Share this

You may have missed