भोरमदेव मंदिर के सामने तालाब तैरते मिली युवक की लाश, इलाके में फैली सनसनी

Share this
NV News:– कवर्धा, जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां तालाब में एक युवक की लाश तैरते मिली है। बताया जा रहा है कि भोरमदेव मंदिर के ठीक सामने वाले तलाब में युवक का लाश बरामद किया गया है। घटना के बाद इलाके में सनसनी का माहौल बना हुआ है और लाश को देखने के लिए लोगों का भीड़ इक्कठा हो गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर घटनास्थल पहुंची और युवक के शव को बरामद करके मामले की जांच कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार, मामला भोरमदेव थाना का है। युवक की पहचान अनिल साहू उम्र 32 रेगाखार खुर्द निवासी के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस युवक के शव को तालाब से बाहर निकालकर पीएम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है