दौसा गैंगरेप केस : पीड़िता ने कि दोषियों को फांसी देने की मांग, कांग्रेस एमएलए की बेटे पर लगा है आरोप

Share this

NV News:–  राजस्थान में रेप पर फिर सियासत गरमा गई है. इस बार मामला दौसा जिले से है और एक नाबालिग की अस्मिता से जुड़ा है. गैंगरेप के मामले में आरोपों के घेरे में सत्ताधारी पार्टी के ही विधायक का बेटा है.

इस मसले पर राज्य की सत्तासीन कांग्रेस और बीजेपी के बीच तलवारें खिंच गई हैं.

इस मामले में आरोपी कांग्रेस विधायक जौहरीलाल मीणा का बेटा दीपक है. दौसा पुलिस ने दीपक समेत कुल 5 लोगों पर गैंगरेप का मामला दर्ज किया है. जिसमें तीन नामजद हैं.

आज तक के साथ खास बातचीत करते हुए रेप पीड़िता ने दावा किया कि विवेक नाम के लड़के ने उसे कांग्रेस विधायक के बेटे से मिलवाया था. रेप पीड़िता ने कहा, ‘मुझे विवेक के बारे में फेसबुक के जरिए पता चला. वह एक लड़की का भाई है जो मेरे साथ उसी स्कूल में थी. उसने मुझे दीपक मीणा (कांग्रेस विधायक जौहरीलाल मीणा के बेटे) से मिलवाया. आरोपी मुझे उस होटल में ले गया जहां वारदात हुई थी. आरोपी ने होटल में मेरा वीडियो बनाया और उसके बाद मुझे ब्लैकमेल किया.’

दूसरों के साथ भी ऐसा कर सकता है वो…
बातचीत के दौरान पीड़िता ने आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग करते हुए कहा कि अगर वह मेरे साथ ऐसा कर सकता है को दूसरों के साथ भी कर सकता है.

आरोपी ने किया पीड़िता को ब्लैकमेल
वहीं, पीड़िता के परिवार ने कहा कि आरोपी ने लड़की को रेप का वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी दी. इतना ही नहीं पीड़िता से 15 लाख रुपये देने के लिए भी कहा. पीड़िता के पिता ने बताया कि इस मामले में आरोपी विवेक शर्मा ने पहले भी उनकी नाबालिग बेटी को प्रताड़ित किया था. मामले को लेकर उन्होंने अलवर के रेनी थाने में विवेक के ख़िलाफ़ मामला दर्ज करवाया था. विवेक ने उनकी बड़ी बेटी की शादी के जमा किए 15 लाख रुपये और जेवर उनकी छोटी बेटी (पीड़िता) के जरिए घर से चोरी करवाए थे. तब भी विवेक उसे अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने का हवाला देकर दवाब बना रहा था.

रेप पर राजनीति हुई जरूर
पुलिस के मुताबिक विधायक के बेटे और उसके साथ के 4 युवकों ने अश्लील वीडियो के सहारे नाबालिग को ब्लैकमेल किया. इसके अलावा पीड़िता से 15 लाख रुपये के जेवरात और नकदी भी लिए. वहीं गैंगरेप केस में नाम आने के बाद राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ से कांग्रेस विधायक जौहरीलाल मीणा को बेटे के लिए सफाई देने सामने आना पड़ा है. उन्होंने पूरे केस को बेबुनियाद बताया है. वहीं, बीजेपी ने इस मामले में प्रियंका गांधी को निशाना बनाया है. बीजेपी नेताओं ने प्रियंका से पूछा है कि जब दूसरे राज्यों में नाबालिग से रेप के मामले आते हैं तो प्रियंका पीड़िता के घर जाती हैं, लेकिन राजस्थान में ऐसा हुआ है तो वह गायब हैं.

बीजेपी नेता जितेंद्र गोथवाल ने कहा कि उन्होंने प्रियंका गांधी के दिल्ली से राजस्थान आने के लिए रेलवे टिकट की व्यवस्था की थी ताकि वह खुद देख सकें कि राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति कैसी है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह दावा करते हुए पलटवार किया. सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह के राज्य में आने के लिए चार्टर्ड फ्लाइट की व्यवस्था की जा सकती है, ताकि वे राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति के लिए किए गए उपायों को देख सकें.

Share this