बस्तर वासियों पर खतरा : इंद्रावती नदी पर मंडरा रहा जल संकट का खतरा , कुछ दिनों के लिए बच गया है पीने का पानी

Share this

NV News:-  छत्तीसगढ़ के हजारों बस्तरवासियों पर जल संकट  का खतरा मंडराने लगा है और अब कुछ ही दिन के लिए पेयजल शेष रह गया है. दरअसल बस्तर की प्राणदायिनी इंद्रावती नदी गर्मी का मौसम आते ही सूखने के कगार पर पहुंच गई है और धीरे-धीरे अब नदी का जलस्तर घटता जा रहा है. ऐसे में बस्तरवासियों के लिए कुछ दिनों का पीने का पानी शेष रह गया है. वहीं छत्तीसगढ़ और उड़ीसा सरकार के बीच हुए समझौते का पालन भी ओडिशा (Odisha) सरकार नहीं करती दिख रही है, जिसके चलते 8 टीएमसी पानी में से केवल 5 टीएमसी पानी ही छत्तीसगढ़ को मिल पा रहा है जो नाकाफी है.

ये है वजह
इधर गर्मी की शुरुआत में ही उड़ीसा से पानी आना लगभग बंद होता जा रहा है जिससे गर्मी में इंद्रावती नदी में जल संकट की समस्या उत्पन्न हो रही है. विडंबना वाली बात यह है कि उड़ीसा सरकार ने छत्तीसगढ़ से पैसे लेकर कंट्रोल स्ट्रक्चर का निर्माण करवाया है, बावजूद इसके अब उड़ीसा सरकार छत्तीसगढ़ के हक का पानी देने के में आनाकानी कर रही है.

केवल 5 टीएमसी पानी मिल रहा
दरअसल इंद्रावती नदी पर जल बंटवारे को लेकर छत्तीसगढ़ और उड़ीसा सरकार के बीच समझौता हुआ था. इस समझौते के तहत उड़ीसा सरकार के द्वारा छत्तीसगढ़ सरकार को 8 टीएमसी पानी दिया जाना है, लेकिन वर्तमान में अधिकतम 5 टीएमसी पानी नदी में मिल पा रहा है. ऐसे में पेयजल की समस्या के साथ-साथ किसानों को सिंचाई के लिए भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

Share this