Share this
बिलासपुर। हाल ही में रीलीज बॉलीवुड फिल्म एनीमल के चर्चे अभी जारी हैं। वहीं सोशल मीडिया पर फिल्म के गानों की रील्स ने भी धूम मचा रखा है। एक अधेड़ बीच सड़क पर अपनी ही धुन में थिरक रहा है। लोगों को उसका यह अंदाज काफी पसंद आया।
बताया जा रहा है कि, यह वीडियो बिलासपुर शहर के गोलबाजार का है। यहां पर अधेड़ लूंगी पहनकर बीच सड़क पर ही डांस कर रहा है। सोशल मीडिया हेंडलर्स ने इंस्टाग्राम पर फिल्म एनिमल के लेटेस्ट ट्रोल थीम सांग ‘जमल ज़मालो’ बॉबी देवल की एंट्री की तर्ज पर थिरकते हुए अधेड़ का यह वीडियो पोस्ट किया है, जो जमकर वायरल हो रहा है।