Share this
NV News:- रानीतरई। बोर्ड परीक्षा के परिणामों को लेकर लोगों की भावनाओं से खेलते हुए एक बार फिर साइबर ठगों ने ठगी की वारदात को अंजाम दिया है। इस बार मामला रानीतरई थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक अज्ञात ठग ने खुद को शिक्षा विभाग का अधिकारी बताकर एक छात्रा के पिता से 6 हजार रुपये ठग लिए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी ने छात्रा के पिता को कॉल कर कहा कि उनकी बेटी 10वीं बोर्ड परीक्षा में दो विषयों में फेल हो गई है। लेकिन यदि वे तत्काल 6 हजार रुपये जमा कर देते हैं, तो “प्रक्रिया” के तहत उसे पास कर दिया जाएगा। घबराए पिता ने बिना किसी सत्यापन के पास के एक चॉइस सेंटर से बताए गए खाते में ऑनलाइन रकम ट्रांसफर कर दी।
पैसे भेजते ही आरोपी ने अपना मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर लिया। काफी देर तक संपर्क न होने पर परिजनों को ठगी का अहसास हुआ और उन्होंने रानीतरई थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस की अपील:
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि बोर्ड परीक्षा परिणाम, पुनर्मूल्यांकन या पास कराने संबंधी किसी भी जानकारी के लिए केवल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट या संबंधित विद्यालय से ही संपर्क करें। किसी भी अनजान व्यक्ति या फोन कॉल पर विश्वास न करें, क्योंकि यह साइबर ठगी का हिस्सा हो सकता है।