“Cyber Fraud”: व्हाट्सऐप ग्रुप से फंसी युवती, लाखों का चुना…NV News 

Share this

रायपुर। इंटरनेट पर आसानी से पैसे कमाने का झांसा देकर एक युवती से 15 लाख से ज्यादा की ठगी हो गई। मामला राजधानी रायपुर के तेलीबांधा इलाके का है, जहां फेसबुक पर दिखाए गए विज्ञापन ने युवती की जिंदगी की कमाई लूट ली। पुलिस ने अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ऐसे हुआ ठगी का खेल:

तेलीबांधा निवासी युवती के फेसबुक अकाउंट पर कुछ दिन पहले एक विज्ञापन आया। उसमें घर बैठे रोजाना 1,000 से 5,000 रुपए तक कमाने का दावा किया गया था। विज्ञापन में दिए मोबाइल नंबर पर कॉल करने के बाद युवती को एक व्हाट्सऐप ग्रुप में जोड़ा गया।

ग्रुप में ठगों ने खुद को अमेजन, फ्लिपकार्ट, मीशो, मिंत्रा और स्नैपडील जैसी बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों का पार्टनर बताया। कहा गया कि सिर्फ प्रोडक्ट को लाइक, रेटिंग और प्रमोट करने पर मोटा मुनाफा मिलेगा।

शुरुआत छोटे टॉस्क से:

महिला को सबसे पहले एक हाथ घड़ी का फोटो और लिंक भेजा गया। कहा गया कि लिंक को लाइक करके उसका स्क्रीनशॉट भेजना होगा। युवती ने ऐसा किया तो अगले ही दिन उसे रजिस्ट्रेशन के नाम पर 200 रुपए जमा करने कहा गया। उन्होंने भुगतान किया और इसके बदले 300 रुपए बोनस उनके खाते में ट्रांसफर भी कर दिया गया।इसी छोटे से लालच ने युवती को और निवेश के लिए तैयार कर दिया।

धीरे-धीरे बढ़ा जाल:

इसके बाद महिला को एक और ग्रुप में जोड़ा गया, जहां बड़ी रकम लगाने पर ज्यादा मुनाफा होने का झांसा दिया गया। उन्होंने कुछ रकम जमा की तो उनके खाते में 5,000 रुपए भेज दिए गए। इससे महिला का भरोसा और बढ़ गया।

ठगों ने कहा कि अगर वह बड़ी रकम लगाएंगी तो लाखों का फायदा मिलेगा। इस पर युवती ने बार-बार अलग-अलग बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर किए। धीरे-धीरे ठगों ने उनसे कुल 15,29,517 रुपए ले लिए।

मुनाफा नहीं, खाली हाथ:

पैसा जमा करने के बाद जब महिला ने मुनाफा मांगना शुरू किया तो ठग बहाने बनाने लगे। सर्वर डाउन होने की बात, कभी कंपनी की पॉलिसी का हवाला दिया गया। अंत में महिला को समझ आया कि वह बड़े साइबर फ्रॉड की शिकार हो गई है।

थाना में शिकायत:

महिला ने मामले की शिकायत तेलीबांधा थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ठगों के बैंक खाते और व्हाट्सऐप ग्रुप किस जगह से ऑपरेट हो रहे थे।

पुलिस की अपील:

तेलीबांधा पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर दिख रहे ऐसे लालच भरे विज्ञापनों पर विश्वास न करें। कोई भी कंपनी सिर्फ “लाइक” या “रेटिंग” पर मोटी रकम नहीं देती। अगर आपसे पहले निवेश मांगकर बड़ा मुनाफा देने का वादा किया जाए तो समझ लें कि यह साइबर ठगी का जाल है।

Share this