Cyber Crime News: 50 लाख की साइबर ठगी का खुलासा, 2 साल से फरार दो आरोपी गिरफ्तार

Share this

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में 50 लाख रुपये की बड़ी साइबर ठगी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने दो वर्षों से फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी बिहार के रहने वाले हैं, जिन्होंने दंतेवाड़ा में एक व्यक्ति को ठगी का शिकार बनाया था।

 

जानकारी के अनुसार आरोपियों अरविन्द कुमार और विद्या कुमार ने खुद को कस्टम व अन्य विभागों से जुड़ा बताकर पीड़ित को झांसे में लिया। किरन्दुल निवासी शिकायतकर्ता को वर्ष 2023 में एक कॉल आया, जिसमें बताया गया कि उनके नाम से एक पार्सल आया है, जिसमें विदेशी मुद्रा है। पार्सल प्राप्त करने के लिए कस्टम चार्ज, सीबीआई चार्ज और इनकम टैक्स के नाम पर लगातार रकम जमा कराने को कहा गया।

आरोपियों ने करीब एक महीने के भीतर पीड़ित से लगभग 50 लाख रुपये की ठगी कर ली। मामले की शिकायत पर थाना किरन्दुल में अपराध क्रमांक 87/2023 धारा 420 भादवि एवं 66(D) आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

दंतेवाड़ा साइबर सेल और किरन्दुल पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 100 से अधिक बैंक खातों के लेन-देन का विश्लेषण किया। साइबर फॉरेंसिक टूल्स की मदद से आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

 

गिरफ्तार आरोपियों का विवरण:

1. अरविन्द कुमार, पिता दीपक चौधरी, उम्र 25 वर्ष, निवासी बंगली कॉलोनी, गली नंबर 03, छतौनी, थाना छतौनी, जिला पूर्वी चंपारण (बिहार)

2. विद्या कुमार, पिता राजेन्द्र साहनी, उम्र 23 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 12, शिव मंदिर के पास, जौकटिया, थाना मझौलिया, जिला पश्चिम चंपारण (बिहार)

दंतेवाड़ा पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे साइबर ठगी, बैंकिंग फ्रॉड, फर्जी पार्ट टाइम जॉब, ओटीपी और लिंक शेयर करने जैसे मामलों से सतर्क रहें। किसी भी प्रकार की साइबर धोखाधड़ी होने पर तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराएं।

Share this