SC के वर्तमान जज एम आर शाह को हार्ट अटैक, दिल्ली… NV News

Share this

NV News:-    सुप्रीम कोर्ट के वर्तमान जस्टिस एम आर शाह को हिमाचल में हार्ट अटैक आने की सूचना है. उन्हें एयरलिफ्ट कर दिल्ली लाया जा रहा है. खबर के मुताबिक जस्टिस शाह हिमाचल प्रदेश में थे, जब उन्हें हार्ट अटैक आया.

ताजा जानकारी के मुताबिक उन्हें दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा. बीजेपी के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने जस्टिस एमआर शाह के हार्ट अटैक को लेकर ट्वीट किया है, उन्होंने ट्वीट किया, सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस एमआर शाह को हिमाचल में हार्ट अटैक का सामना करना पड़ा है. उन्हें दिल्ली लाए जाने के लिए सभी तैयारियां हो गई हैं. उनके जल्दी स्वस्थ्य होने के लिए ईश्वर से प्रार्थना है.

एएनआई की खबर के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट इस घटना को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय से संपर्क में है. जस्टिस एमआर शाह के निजी सचिव ने एएनआई को बताया कि जस्टिस शाह को छाती में काफी तकलीफ है. उन्हें दिल्ली एयरलिफ्ट करने के लिए तैयारियां हो गई हैं. दिल्ली में उनका आगे इलाज किया जाएगा.

2023 को सुप्रीम कोर्ट से रिटायर होंगे जस्टिस शाह

64 साल के जज जस्टिस एमआर शाह इससे पहले पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रह चुके हैं. उनका कार्यकाल अभी करीब एक साल का बचा हुआ है. वे 15 मई 2023 को रिटायर करेंगे.जस्टिस शाह ने अपने कैरियर की शुरुआत गुजरात हाईकोर्ट में एटवोकेट के तौर पर 1982 में की थी. उन्हें 7 मार्च 2004 को गुजरात हाईकोर्ट में एडिशनल जज रूप में नियुक्त किया गया. 22 जून 2005 के वे यहां स्थायी जज नियुक्त किए गए. 12 अगस्त 2018 को उन्होंने पटना हाई कोर्ट में मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली. 2 नवंबर 2018 को उन्हें प्रोन्नत कर सुप्रीम कोर्ट का न्यायाधीश नियुक्त किया गया.

Share this