अंबिकापुर में कलयुगी पति की हैवानियत: 7 माह की गर्भवती पत्नी की डंडे से पिटाई कर ली जान
Share this
अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली एक दर्दनाक वारदात सामने आई है। यहां एक कलयुगी पति ने घरेलू विवाद को लेकर अपनी ही 7 माह की गर्भवती पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोप है कि आरोपी ने पत्नी को डंडे से 40 से अधिक बार पीटकर मौत के घाट उतार दिया, जिससे न सिर्फ महिला की बल्कि उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की भी मौत हो गई।
इस दिल दहला देने वाले मामले का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
क्या है पूरा मामला?
यह घटना अंबिकापुर जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जजगा के कठरापारा गांव की है। यहां रहने वाले राजू दास (30 वर्ष) की शादी करीब दो साल पहले मनबसिया मांझी से हुई थी। दोनों के बीच पिछले कुछ महीनों से घरेलू विवाद चल रहा था। अक्सर मनबसिया अपने मायके चली जाती थी, जिससे पति राजू दास नाराज़ रहता था।
कुछ दिन पहले आरोपी पति ने अपनी पत्नी को बहला-फुसलाकर मायके से वापस घर बुलाया, लेकिन घर लौटते ही दोनों के बीच फिर से कहासुनी शुरू हो गई। विवाद बढ़ने पर राजू दास ने अपना आपा खो दिया और घर में रखे डंडे से पत्नी पर ताबड़तोड़ वार करने लगा। बताया जा रहा है कि उसने लगातार 40 से अधिक बार डंडे से हमला किया, जिससे महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
मनबसिया 7 माह की गर्भवती थी, और उसकी कोख में पल रहे बच्चे की भी मौके पर ही मौत हो गई।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे
थाना प्रभारी सीआर चंद्रा ने बताया कि मृतका के शॉर्ट पीएम (पोस्टमार्टम) में यह स्पष्ट हुआ कि उसके शरीर पर 40 से अधिक चोट के निशान पाए गए।
साथ ही डॉक्टरों ने 7 माह के मृत भ्रूण को गर्भ से निकालने की पुष्टि की है। पुलिस ने आरोपी राजू दास के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल आरोपी को न्यायिक रिमांड पर सेंट्रल जेल, अंबिकापुर भेज दिया गया है।
गांव में फैली सनसनी, लोग बोले — इंसानियत हुई शर्मसार
इस वारदात के बाद पूरे गांव में सन्नाटा और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी पति का स्वभाव हिंसक था और अक्सर वह पत्नी को मामूली बातों पर मारता-पीटता था।
पुलिस अब मामले की विस्तृत जांच में जुटी है और CCTV फुटेज की मदद से घटनाक्रम की हर कड़ी को जोड़ने का प्रयास कर रही है।
