Share this
नई दिल्ली: देश में एक महीने से ज्यादा वक्त से पेट्रोल के दामों में कोई बदलाव नहीं आया है. हालांकि, कच्चे तेल के बाजार में लगातार उतार-चढ़ाव देखी जा रही है. पिछले हफ्ते तेजी देखने के बाद इस हफ्ते कच्चा तेल गिरावट पर चल रहा है. अंतरराष्ट्रीय कच्चा तेल बाजार में जहां 101 डॉलर के करीब आ गया है, वहीं घरेलू वायदा बाजार में भी मंगलवार को इसकी कीमत 7,700 रुपये बैरल के आसपास थी.
बुधवार की सुबह एशियाई बाजारों में तेल गिरावट पर था. ब्रेंट क्रूड 1.1% गिरकर 101.60 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया था. वहीं, यूएस वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड 0.8% गिरकर 98.96 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया.