Share this
NV News रायगढ़ Woman beaten to death by her husband : ग्राम बताती में महिला की उसके पति द्वारा मारपीट कर हत्या की सूचना ग्रामीणों ने कापू पुलिस को दी। जिस पर थाना प्रभारी कापू निरीक्षक नारायण सिंह मरकाम ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देकर तत्काल मौके के लिए स्टाफ के साथ रवाना हुए । जहां लक्ष्मी बाई मझवार (26) का शव उसके घर पर पड़ा था।
घटना के संबंध में मृतिका के देवर जयलाल मझवार (25) ने बताया कि 12 अप्रैल के सुबह लक्ष्मी मझवार और उसका पति जयपाल बैगा अपने खेत में महुआ बीनने गए थे । जहां से लक्ष्मी अकेले वापस घर आ गई । शाम करीब 4 बजे जयपाल बैगा खेत से घर आया तो देखा लक्ष्मी खाट पर सोई हुई थी । जयपाल बैगा
(Woman beaten to death by her husband) उसकी पत्नी को खाना नहीं बनाने की बात कहकर विवाद किया और घर में रखे टंगिया के बेट की तरफ से लक्ष्मी बाई को मारपीट किया जिससे आई गंभीर चोट से लक्ष्मी बाई मझवार की मृत्यु हो गई
जयलाल मझवार की रिपोर्ट पर थाना प्रभारी द्वारा मर्ग कायम कर शव एवं घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर आवश्यक साक्ष्य जब्त किए और शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया गया । घटना के संबंध में कापू पुलिस ने धारा 302 के तहत आरोपित जयपाल (30) पिता स्व. कार्तिक राम बैगा को हिरासत में लिया। जिसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
सांरगढ में युवक की चाकू गोदकर हत्या, आरोपित गिरफ्तार
रायगढ़ : सारंगढ़ में अपराध की चिंताजनक घटनाओं का सिलसिला जारी है। लोकसभा चुनाव के कारण आचार संहिता लगा हुआ है लेकिन इस दौरान भी अपराधियों के हौसले बुलंद है। बीते महीने चाकूबाजी की घटना से अभिषेक केशरवानी की मौत की घटना को लोग भूले नहीं है कि एक बार फिर से खुलेआम एक युवक की चाकू गोदकर हत्या की वारदात स शहरवासियों में दहशत है।
जानकारी के मुताबिक सारंगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत 13 अप्रैल को श्री ओम होटल के पास मछली बाजार निवासी गोपेश पान पैलेस के संचालक गोपेश (28) पिता गोपाल आदित्य अपने दुकान में काम कर रहा था इस दौरान रात करीब 10 बजे उसकी दुकान में पहुंचे शुभम आदित्य (19) के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया।
विवाद बढ़ने पर हाथापाई होने लगी। विवाद बढ़ने पर शुभम ने गोपेश को दुकान से बाहर निकाला और उसके सिर और पीठ पर चाकू से हमला कर फरार हो गया। खून से लथपथ गंभीर गोपेश को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची और मामले में मर्ग कायम कर आरोपित को हिरासत में ले लिया।