Crime: ग्रामीण पर अज्ञात लोगों ने टांगी से ताबड़तोड़ हमला कर किया हत्या,मामला दर्ज ..NV न्यूज 

Share this

NV News बिश्रामपुर Crime: शुक्रवार तड़के लगभग तीन बजे करंजी रेलवे साइडिंग के समीप सड़क किनारे मोटरसाइकिल चालक ग्रामीण पर अज्ञात लोगों ने टांगी से ताबड़तोड़ हमला कर हत्या करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। मामले की जानकारी मिलते ही एडिशनल एसपी समेत पुलिस अमले ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। करंजी पुलिस ने मामले में अज्ञात आरोपित के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर इसका सुराग लगाने की कोशिश तेज कर दी है।

हत्या (Crime) की वारदात करंजी झुमरपारा मार्ग पर करंजी रेलवे साइडिंग के समीप सड़क किनारे घटित हुई है। करंजी इलाके के दतिमा गांव के आमापारा मोहल्ले में रहने वाला सुकुल राम पिता महिपत राजवाडे 48 वर्ष खेती किसानी के साथ ही हाइड्रोसिल के मरीजों का जंगली जड़ी बूटी से इलाज भी करता था। शुक्रवार को तड़के करीब तीन बजे वह अपनी मोटरसाइकिल स्टार्ट कर घर से टांगी लेकर निकला था। मोटर साइकिल स्टार्ट होने की आवाज सुनकर उसके पुत्र विक्रम ने उसके मोबाइल पर काल कर पूछा कि कहां जा रहे हैं।

तब उसने बताया था कि वह जंगली जड़ी बूटी लेने जा रहा है। उसके बाद गांव के पूर्व जनपद सदस्य शंकर राजवाडे ने सुबह करीब छह बजे उसे सूचना दी कि उसके पिता सुकुल राम की करंजी रेलवे साइडिंग के समीप सड़क किनारे हत्या कर दी गई है। करंजी पुलिस को भी सूचना मिली कि दतिमा गांव के सुकुल राम राजवाडे की किसी ने हत्या कर दी है। खून से लथपथ उसका शव उसकी मोटरसाइकिल के नीचे दबा पड़ा है।

प्रथम दृष्टया ही मामला (Crime) हत्या का नजर आने पर करंजी चौकी प्रभारी अरुण गुप्ता ने तत्काल एसपी समेत उच्च अधिकारियों को उक्ताशय की सूचना दी। हत्या की घटना की जानकारी मिलते ही एसपी एमआर माहिरे के निर्देश पर एडिशनल एसपी संतोष महतो समेत प्रशिक्षु डीएसपी स्निग्धा सलामे, बिश्रामपुर टीआई अलरिक लकड़ा, करंजी चौकी प्रभारी अरुण गुप्ता समेत वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी कुलदीप कुजूर व पुलिस डॉग स्कावड टीम मौके पर पहुंची।

बचाव के दौरान मृृतक की कलाई भी कटी-

प्रारंभिक जांच में पाया गया कि अज्ञात आरोपित ने मोटर साइकिल चालक सुकुल राम पर टांगी से ताबड़तोड़ हमला कर उसकी हत्या कर दी। बचाव की कोशिश में उसके दाएं हाथ की कलाई में भी चोंट के निशान पाए गए। उसके गले समेत आंख के पास सिर के पीछे गंभीर चोट के निशान मिले। खून से लथपथ सुकुल के शव का पंचनामा व पोस्टमार्टम कार्रवाई के पश्चात शव को स्वजनो के सुपर्द कर दिया। मामले में करंजी पुलिस ने अज्ञात आरोपित के विरुद्ध धारा 302 के तहत अपराध दर्ज कर अन्धे कत्ल की गुत्थी सुलझाने की कवायद तेज कर दी है।

सप्ताह भर पहले मिली थी मृतक को धमकी-

मृतक सुकुल राम के पुत्र विक्रम सिंह ने बताया कि उसके पिता और गांव के ही रामधन से कई सालों से जमीन विवाद चल रहा था। सप्ताह भर पूर्व उसके पिता गांव के ही दशहरा तालाब के समीप अपनी जमीन में एक्सीवेटर लेकर गया था। उस दौरान वहां पहुंचे रामधन और उसके परिजनों ने विवाद करते हुए उसके पिता को मार देने की धमकी दी थी। इसकी शिकायत उसके पिता ने करंजी पुलिस से कर कार्रवाई की मांग की थी। उसने कहा कि उन्हें आशंका है कि जमीन विवाद ही हत्या का कारण है।

वर्जन

मामला हत्या का है। टांगी से ताबड़तोड़ हमला कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है। वारदात में प्रयुक्त खून से लथपथ टांगी को घटना स्थल से बरामद कर लिया गया है। यह सच है कि मृतक का गांव के ही रामधन का लंबे अरसे से विवाद चल रहा था। सप्ताह भर पूर्व मृतक ने शिकायत की थी। इस पर दोनों पक्ष के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई थी। मामले में संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। हत्या की गुत्थी सुलझाने की कोशिश तेज कर दी गयी है।

Share this