Crime: किराया के घर पर बिस्तर पर गले में रस्सी बंधी मिली युवक की लाश, पुलिस जांच में जुटी..NV न्यूज

Share this

NV News रायपुर Raipur Crime News: राजधानी रायपुर के राजतालाब झंडा चौक स्थित मकान के कमरे में युवक की संदिग्ध हालत में लाश मिली है। युवक की लाश बिस्तर पर ही गले में रस्सी बंधी मिली। मौके पर पहुंची पुलिस और एफएसएल की टीम जांच कर रही है।पुलिस प्राथमिक जांच के आधार पर युवक की युवक की हत्या की आशंका जता रही है। यह मामला सिविल लाइन थाना इलाके का है।

Raipur Crime News: जानकारी के अनुसार पंडरी के झंडा चौक सतनामी पारा स्थित पिंटू कुमार कुमावत के राधे शयाम कुमावत भवन के सेकेंड फ्लोर में एक युवक की लाश मिली। मकान के लोगों ने स्‍थानीय थाने की पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी।

पुलिस ने जताई हत्‍या की आशंका

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान रामचंद्र कुमावत के रूप में हुई है, जोकि राजस्थान के सीकर शहर का निवासी है। यहां किराए के मकान में रह रहा था। पूछताछ में पता चला कि मृतक युवक टाइल्स लगाने का काम करता था।पुलिस ने मर्ग कायम कर युवक के शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने युवक की हत्‍या की आशंका जताई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share this

You may have missed