Crime: दुष्कर्म पीड़िता को आरोपित और उसके रिश्तेदारों ने केस वापस लेने कि दी धमकी, थाने पहुंची शिकायत NV न्यूज

Share this

NV News Bilaspur Crime बिलासपुर। मुंगेली जिले में रहने वाली दुष्कर्म पीड़िता को आरोपित और उसके रिश्तेदारों ने केस वापस लेने धमकी दी है। पीड़ित ने पूरे मामले की शिकायत कोतवाली थाने में की है। इस पर पुलिस ने मामले को जांच में लिया है। मुंगेली जिले में रहने वाली युवती ने बताया कि वह क्षेत्र में अपनी मां के साथ किराए के मकान में रहती है। युवती ने एक युवक के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत की है। युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।

 

न्यायालय के आदेश पर युवक को जेल

Bilaspur Crime: न्यायालय के आदेश पर युवक को जेल भेजा गया है। आरोपित फिलहाल जेल में बंद है। रविवार को युवती अपनी मां के साथ किराए के मकान में थी। इसी दौरान आरोपित युवक का पिता, दादा और गांव का सरपंच वहां आए। आरोपित के पिता, दादा और गांव के सरपंच ने पीड़िता की मां को केस वापस लेने के लिए कहा। साथ ही उन्हें लालच दिया गया। मना करने पर युवती को धमकी दी गई। युवती ने मामले की शिकायत कोतवाली थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

 

 

Share this