“Crime News”:चोरी और हादसा,एक ही परिवार पर दोहरी मार, पढ़ें पूरी खबर…NV News

Share this
NV News:दुर्ग के नेहरू नगर इलाके में लाखों की चोरी और सड़क हादसे की दोहरी घटना ने सनसनी फैला दी है। जहा नेहरू नगर निवासी सुशील कांकेर के घर में 7-8 अगस्त की दरमियानी रात अज्ञात चोरों ने धावा बोला। चोर घर के अंदर घुसकर करीब 15 से 20 लाख रुपये के जेवरात और नकदी ले उड़े।
जानकारी अनुसार,घटना के समय सुशील कांकेर और उनकी पत्नी हरियाणा गए हुए थे। लौटते समय, रास्ते में उनका वाहन हादसे का शिकार हो गया, जिसमें सुशील को चोटें आईं और उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गईं। फिलहाल पत्नी का इलाज अस्पताल में जारी है।
वही,बुधवार शाम पुलिस को सूचना मिली और मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की गई। घर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने पर चोरों की वारदात साफ-साफ नजर आ रहा हैं।वीडियो में दिख रहा है कि 2-3 नकाबपोश युवक देर रात दीवार फांदकर घर में घुसे और कुछ ही मिनटों में तिजोरी खाली कर फरार हो गए।
पुलिस ने फुटेज को कब्जे में लेकर आसपास के इलाकों में तलाशी तेज कर दिया है।अनुमान है कि चोर इलाके की अच्छी तरह रेकी कर चुके थे, क्योंकि उन्होंने वारदात को बेहद सटीक और तेजी से अंजाम दिया। वही फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा।