Crime News: गांजा तस्करी पर बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने 2 तस्करों को किया गिरफ्तार
Share this
जांजगीर। नववर्ष के अवसर पर अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शिवरीनारायण पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मुखबिर से मिली सटीक सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, शिवरीनारायण पुल चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को बाइक सवार दो संदिग्धों के आने की सूचना मिली थी। घेराबंदी कर जब पुलिस ने दोनों को रोका और उनके पिठ्ठू बैग की तलाशी ली, तो उसमें 2 किलो 20 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ।
जब्त गांजे की अनुमानित कीमत 18 हजार रुपये बताई जा रही है। इसके अलावा पुलिस ने आरोपियों के पास से 7,100 रुपये नकद और तस्करी में प्रयुक्त बाइक भी जब्त की है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रघुनंदन कश्यप और संजय कुमार रोहिदास, दोनों निवासी सलखन के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
पुलिस का कहना है कि अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान आगे भी सख्ती से जारी रहेगा।
