Crime News: कार का शीशा तोड़ उड़ाए लाखों रुपये, CCTV में कैद हुई वारदात, चोरों की तलाश में पुलिस

Share this

रायपुर। Raipur Car Theft News, राजधानी में दिनदहाड़े चोरी की एक बड़ी और सनसनीखेज वारदात सामने आई है। चार से पांच अज्ञात चोरों ने एक कार का शीशा तोड़कर उसमें रखा करीब 10 लाख रुपये नकद, लैपटॉप और हार्ड डिस्क लेकर फरार हो गए। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया, वहीं पुलिस ने जांच तेज कर दी है।

Daylight Robbery CCTV Footage, मामला गंज थाना क्षेत्र का है। पीड़ित युवक स्वर्णभूमि विधानसभा क्षेत्र के निवासी हैं और फ्लेक्स ट्रेडिंग का व्यवसाय करते हैं। उनका तेलीबांधा प्लाजा स्थित “साईनेज स्टोर प्राइवेट लिमिटेड” नाम से कार्यालय है।

Raipur Car Theft News, जानकारी के मुताबिक 12 जनवरी की शाम करीब 5:30 बजे वे अपनी कार (CG 04 PE 9909) से अपोलो डायग्नोस्टिक पहुंचे थे, जहां उन्होंने सड़क किनारे कार खड़ी की थी। डॉक्टर से मुलाकात के बाद जब वे लगभग 6:20 बजे बाहर निकले, तो कार के दाहिने पीछे के दरवाजे का शीशा टूटा मिला।

Daylight Robbery CCTV Footage, जांच में सामने आया कि पीछे की सीट पर रखा लैपटॉप और एक काला बैग गायब था। बैग में करीब 10 लाख रुपये नकद, एप्पल कंपनी का लैपटॉप और हार्ड डिस्क रखी हुई थी।

Police Investigation, पीड़ित ने तत्काल गंज थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 115(2), 296, 3(5) और 351(2) के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।

Police Investigation, इधर, घटनास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज भी सामने आई है, जिसमें कुछ संदिग्ध कार का शीशा तोड़ते और बैग लेकर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान और तलाश में जुटी हुई है।

Share this

You may have missed