Crime News: झाड़ियों में मिला युवक की लाश, हत्या की आशंका, पढ़े पूरी खबर…NV News

Share this

रायपुर (छ ग)।राजधानी से सटे आरंग इलाके में मंगलवार सुबह सनसनी फैल गई, जब राटाकाट रोड पर नाले के पास झाड़ियों में एक युवक का शव मिला। मृतक की पहचान ग्राम भोथली निवासी 35 वर्षीय गिरिजा शंकर धीवर के रूप में हुई है। ग्रामीणों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद आरंग थाने की टीम मौके पर पहुंची।

जानकारी अनुसार,मृतक के चेहरे पर गंभीर चोट के निशान हैं। पुलिस का मानना है कि यह साधारण मौत नहीं, बल्कि हत्या का मामला हो सकता है। लाश से करीब 20 मीटर की दूरी पर मृतक की मोटरसाइकिल खड़ी मिली, जिससे घटना के हालात और संदिग्ध हो गए हैं। आसपास के इलाके में तलाशी लेने के बावजूद किसी प्रत्यक्षदर्शी के सामने न आने से मामला और पेचीदा हो गया है।

पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, साथ ही फॉरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए गए हैं। जांच अधिकारी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी। फिलहाल, हत्या की आशंका के तहत मामला दर्ज कर में पुलिस जांच में जुटी हैं।

परिजनों का कहना है कि,गिरिजा शंकर रात में घर से निकले थे, लेकिन घर वापस नहीं लौटे। सुबह उनका शव मिलने की खबर ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी। पुलिस अब मृतक के मोबाइल कॉल रिकॉर्ड, निजी रिश्तों और हाल के विवादों की भी जांच कर रही है, ताकि घटना की कड़ियों को जोड़ा जा सके।

Share this