Crime News: शराब के लिए पैसे नहीं देने पर मारपीट, दो आरोपी गिरफ्तार
Share this
जांजगीर-चांपा। Crime News, जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। शराब पीने के लिए पैसे मांगकर विवाद और मारपीट करने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से 02 नग बेसबॉल स्टिक (हॉकी स्टिक) और एक लकड़ी का डंडा बरामद किया गया है।
शराब के लिए पैसे मांगकर रोकी मोटरसाइकिल
liquor money assault case, प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी हरीश गड़ेवाल, निवासी मुनुन्द, जांजगीर ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि 04 जनवरी 2026 की शाम करीब 6 बजे वह नैला से अपने गांव मुनुन्द जा रहे थे। इसी दौरान गांव के ही किशन चौरसिया और करण चौरसिया ने उनकी मोटरसाइकिल रोककर शराब पीने के लिए पैसे की मांग की।
पैसे देने से इनकार पर बेसबॉल स्टिक से हमला
liquor money assault case, जब प्रार्थी ने पैसे देने से मना किया, तो दोनों आरोपियों ने अपने पास रखे बेसबॉल स्टिक और लकड़ी के डंडे से उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। हमले में प्रार्थी को चोटें आईं, जिसके बाद उसने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई
liquor money assault case, मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना कोतवाली में तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई। घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई।
पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पांडेय (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती योगिता बाली खापर्डे के निर्देश पर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई।
अलग-अलग स्थानों से दोनों आरोपी गिरफ्तार
liquor money assault case, पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने शराब के लिए पैसे मांगने और मारपीट करने की घटना स्वीकार की।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं—
किशन चौरसिया, पिता अरुण कुमार चौरसिया, उम्र 25 वर्ष
करण कुमार चौरसिया, पिता अरुण कुमार चौरसिया, उम्र 22 वर्ष
(दोनों निवासी मुनुन्द, जांजगीर)
न्यायिक रिमांड पर भेजे गए आरोपी
liquor money assault case, पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 02 बेसबॉल स्टिक एवं एक लकड़ी का डंडा जब्त कर लिया है। दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
कार्रवाई में शामिल पुलिस अधिकारी
liquor money assault case, इस कार्रवाई में निम्न अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल रहे—
निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता, थाना प्रभारी, कोतवाली
सहायक उप निरीक्षक अरुण कुमार सिंह
प्रधान आरक्षक: प्रकाश चंद्र राठौर, राकेश राठौर
आरक्षक: विनोद राठौर, नितीश विश्वकर्मा
