CG NEWS-टूर्नामेंट में विदेश ले जाने के नाम पर क्रिकेट कोच ने की 60 लाख से ज्यादा की ठगी,पत्नी सहित कोच को पुलिस ने किया गिरफ्तार…NV न्यूज़

Share this

NV NEWS-बिलासपुर। क्रिकेट की राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में खेलने का मौका देने के नाम पर प्राइम क्रिकेट एकेडमी के संचालक व कोच ने खिलाडिय़ों और उनके माता-पिता से लाखों रुपए की ठगी कर ली। अब तक 60 लाख से अधिक की वसूली की जानकारी जुटाई जा चुकी है। क्रिकेट खिलाडिय़ों के कई अभिभावकों ने मंगलवार के जनदर्शन में एसएसपी पारुल माथुर से शिकायत की थी कि क्राइम क्रिकेट एकेडमी के डायरेक्टर अंशुल दुआ और सनी दुआ ने उनके बच्चों को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट खिलाने के नाम पर लाखों रुपए की वसूली कर ली है। वेयर हाउस रोड निवासी सखी खन्ना ने बताया कि उसके बेटे आकाश ने दिसंबर 2020 में एकेडमी ज्वाइन की थी। एकेडमी के संचालकों ने उनके बेटे तथा अन्य बच्चों के अभिभावकों से कहा कि आल इंडिया गोवा में नेशनल टूर्नामेंट होने वाला है, जिसका सर्टिफिकेट आगे चलकर काफी काम आएगा।

 

बच्चों को गोवा ले जाने के लिए उसने अनाप-शनाप वसूली की। साथ ही आश्वासन दिया कि इसमें हो रहा खर्च वापस मिल जाएगा। गोवा में कोच सन्नी दुआ ने अपने ही हस्ताक्षर से सर्टिफिकेट भी सभी को दे दिया। उसने अपनी दुकान से बच्चों को क्रिकेट किट दिलवाए और पेमेंट कराया और कहा कि बिल जमा करने पर पैसे वापस आ जाएंगे। इस बीच कोच सनी दुआ ने विश्वास जीतने के लिए किसी व्यक्ति से बात भी कराई, जिसके बारे में कहा गया कि वह शहीद वीर नारायण इंटरनेशनल स्टेडियम रायपुर का क्यूरेटर शमीम मिर्जा है।

शिकायतकर्ताओं से उसने आने-जाने के खर्च, क्रिकेट किट, ठहरने आदि के नाम पर लाखों रुपए लिए। मलेशिया में होने वाले टी-20 का फार्म भरने के लिए भी कोच ने हजारों रुपए लिए। सभी को वह आश्वासन देता रहा कि जब स्कॉलरशिप मिलेगी तो जितना खर्च होता है उससे दुगने वापस आ जाएंगे। इसके अलावा स्टेट क्रिकेट बोर्ड से भी पैसे मिलेंगे। डायरेक्टर और कोच पति-पत्नी ने किसी से 2 लाख तो किसी से ढाई लाख रुपये लिए। कुछ ने 8 लाख रुपये तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में भाग लेने के लालच में आकर दिए हैं।

जब बच्चों को क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिला तो उन्हें ठगे जाने का एहसास हुआ और उन्होंने अपने पैसे वापस मांगे। पहले उन्होंने टालमटोल की लेकिन बाद में वे अभद्रता करने लगे। हाथापाई और गाली गलौज के साथ भविष्य बर्बाद करने की भी उन्हें धमकी दी जाने लगी। क्रिकेट खिलाडिय़ों के अभिभावकों ने एक दूसरे से चर्चा की तो पता चला कि कई लोगों से इस तरह की ठगी की गई है। ठगी की शिकार सनी खन्ना सहित सुबोध दुबे, शीलू परीछा, आरके खन्ना, मंजूषा लाल, संग्राम सिंह राजपूत, उत्तम कुमार बंजारे, मुकेश पांडे, अनिल परोहा, आर्यन चावड़ा, विवेक पांडे सहित अनेक लोगों ने एक साथ शिकायत की। एसएसपी माथुर के निर्देश पर तोरवा पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद दोनों आरोपी पति पत्नी अंजुल दुआ और सनी दुआ को धोखाधड़ी के केस में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार अब तक 60 लाख रुपये की धोखाधड़ी की शिकायत मिल चुकी है। आगे यह रकम और बढ़ सकती है।

 

Share this